Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. शनिवार को दूसरे दिन भी संगठन की मैराथन बैठक लगातार जारी रहीं. यह बैठकें राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर की जा रही हैं. कांग्रेस की बैठक के बीच विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा- बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है. कांग्रेस, बीजेपी के हिंदू के एजेंडे में फंस जाती है. राहुल गांधी 26 जनवरी 2025 को जय गांधी, जय भीम, जय संविधान यात्रा में महू पहुंचेंगे. यही वजह है कि कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह विधायकों के साथ बैठक ले रहे हैं.
भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बैठक में बीजेपी के हिंदुत्व का मुद्दा उठाया. बैठक में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने नेताओं को सलाह दी. मसूद ने कहा, 'कांग्रेस के नेता हिंदुत्व के कार्यक्रम से दूरी क्यों बनाते हैं. होली, दीपावली, झांकी नवरात्रि के कार्यक्रमों को कांग्रेस नेता लीड करें. अलग-अलग धर्म के कार्यक्रम के आयोजन को कांग्रेस नेताओं को लीड करना चाहिए. पहले कांग्रेस के नेता धार्मिक कार्यक्रमों को लीड करते थे.' मसूद ने आगे कहा, ' बीजेपी हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है. कांग्रेस हमेशा बीजेपी के हिंदू के एजेंडे में फंस जाती है. मुसलमानों पर अत्याचार होता है तो हमारे कुछ नेता चुप रहते हैं. मुस्लिम पर अत्याचार होने पर उन नेताओं को बोलना चाहिए.'
पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाते हैं मसूद: भाजपा
इधर, आरिफ मसूद के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है. कहते हैं करते नहीं है झूठ बोलते हैं. जब देश की बात आती है तो कांग्रेस क्या करती है. कांग्रेस के नेता आरिफ मसूद पाकिस्तान के जीतने पर जश्न मनाते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!