बिलासपुर में चलेंगी बिजली से चलने वाली बसें, यात्रियों को मिलेगी धक्का-मुक्की से मुक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2597051

बिलासपुर में चलेंगी बिजली से चलने वाली बसें, यात्रियों को मिलेगी धक्का-मुक्की से मुक्ति

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 50 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर जल्द दौड़ते दिखेंगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. साथ ही इस योजना के तहत नागरिकों का पॉजिटिव रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है.

 

electric buses in chhattisgarh bilaspur

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जल्द ही सड़कों पर 50 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ते दिखेंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों से शहर में प्रदूषण का स्तर में भी गिरावट होगी. साथ ही बिलासपुर के लोगों को प्रदूषित हवा से मुक्ति मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत बिलासपुर शहर को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं. इन 50 इलेक्ट्रिक बसों में 35 मिनी बसें और 15 मिडी बसें हैं.

शहर में इन बसों के संचालन के लिए इलेक्ट्रिक बस टर्मिनल बनाए जा रहे हैं, जिनकी लागत राशी 11.45 करोड़ बताई गई है. चार्जिंग पॉइंट और बिजली सब-स्टेशन के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत राशी को पहले ही पास कर दिया गया है. 50 इलेक्ट्रिक बसों में 35 मिनी बसें और 15 मिडी बसों को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना द्वारा चलाई जा रही मिनी और मिडी बसों को छोटी सड़कों और घनी आबादी वाले क्षेत्र में चलाए जाने का प्लान है. साथ ही इन बसों को पुरानी खराब बसों से रिप्लेस किया जाएगा और सेम उन्ही रूट्स पर चलाया जाएगा.

जल्द सड़कों पर दिखेंगी बसें
बसों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब बस तैयारियों को अंतिम रूप देना बाकी है. जल्द ही बिलासपुर की सड़कों पर यह इलेक्ट्रिक बसें दौड़तो नजर आएंगी. बिलासपुर के नागरिक भी इस योजना की खूब तारीफ करते दिख रहें हैं. नागरिकों का कहना है कि इस योजना से बिलासपुर के सड़क परिवहन को नया रूप मिलेगा. साथ ही मिडिल क्लास लोग और छात्रों के लिए किफायती और सुविधाजनक परिवहन का साधन बनेगी और आम जनता को प्रदूषण से राहत मिलेगी. नगरिकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया इस योजना को सफल बनाने के साथ-साथ शहर की भी दिशा बदलेगी.
 
छत्तीसगढ़ के इन शहरों में भी चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि 2023 में पीएम ई-बस सेवा की शुरुआत की हुई थी, जिसका उद्देश्य शहरों से प्रदूषण और जाम के झाम को कम करना था. इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के पांच शहरों में 240 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाने की योजना बनाई गई थी. बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर, दुर्ग, भिलाई और कोरबा में इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाई जाएंगी जहां बिलासपुर को 50 नई  इलेक्ट्रिक बसें इस योजना के तहत मिली है.

Trending news