Bhopal Police Raid on Spa Center: एमपी की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों से छः दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियों को पकड़ा है. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है.
Trending Photos
MP News: राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां पुलिस ने कई स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर बड़ा एक्शन लिया. क्राइम ब्रांच की टीम ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 60 से अधिक लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मच गया.
10 स्पा सेंटरों पर छापा
भोपाल में स्पा सेंटर की आंड़ में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार देर रात 10 टीमों ने करीब 10 स्पा सेंटर पर दबिश दी. जिसमें 4 स्पा सेंटर पर जिस्म फिरोशी का गोरख धंधा चल रहा था. पुलिस ने इन स्पा सेंटरों से 35 युवती और 33 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है. क्राइम ब्रांच समेत 250 से अधिक पुलिसकर्मियों ने स्पा सेंटर के खिलाइ यह कार्रवाई की. इन स्पा सेंटरों से 35 युवतियां और 33 युवक पकड़े गए हैं. क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को कार्रवाई के लिए संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया है.
जानिए कहां-कितने आरोपी पकड़े गए
राजधानी भोपाल में की गई इस कार्रवाई में कुल 68 लड़के लड़कियों को पकड़ा गया है. इसमें कई लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में भी मिले. सबसे अधिक ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 22 युवतियों और 18 युवकों को पकड़ा गया है. वहीं, नक्षत्र मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से 4 लड़की और 4 लड़के पकड़े गए. मिकाशो फैमिली स्पा एंड पर्चकर्म सेंटर आरके टॉवर से 3 युवती और 5 युवक पकड़े गए. इसके अलावा वेलनेस स्पा सेंटर से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए. ज्यादात्तर लड़कियां शहर की बताई जा रही हैं. कई बाहरी लड़कियां भी हैं. पुलिस सबके बैंकग्राउंड की जांच कर रही है.
हर उम्र की लड़की
पुलिस ने जिन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की है. वहां हर उम्र की लड़की मौजूद थी. स्पा सेंटर संचालकों द्वारा ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजी जाती थी. यह फोटो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भेजी जाती थी. पसंद आने पर ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी. ग्राहकों के अपॉइंटमेंट ऑनलाइन लिए जाते थे. इसमें कई लड़कियां बाहरी भी मिली हैं. पुलिस को शक है कि इसमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं. फिलहाल पुलिस लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!