MP News: छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भक्तों की भारी भीड़ लगती है, एक बार फिर बाबा बागेश्वर की कथा राजस्थान के भीलवाड़ा में हो रही है.
Trending Photos
Dhirendra Shastri Hanumant Katha: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, जहां पर बाबा की कथा होती है काफी संख्या में भक्त आते हैं, देश भर में बाबा की कथा होती रहती है, बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा में बाबा की हनुमंत कथा हो रही है, कथा करने के लिए बाबा हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बाबा हनुमंत कथा में धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे.
बाबा देंगे संदेश
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी हनुमत कथा के दौरान धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे, इसे लेकर मीडिया से बात करते हुए बाबा ने कहा कि मैं मेवाड़ की वीर और आध्यात्मिक धरती को नमन करता हूं, यहां पर आकर धर्म के प्रचार का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसके अलावा बता दें कि 8 नवंबर को दिव्य दरबार भी लगेगा, बाबा के दिव्य दरबार में भारी संख्या में भक्त आते हैं.
कार्यक्रम को लेकर हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम के महंत बनवारी शरण ने बताया कि कथा स्थल पर एक लाख 75 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख से अधिक भक्त एक साथ बैठ सकते हैं. इसके अलावा बताया कि एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि भक्त दूर से भी कथा को सुन सकें.
कथा के दौरान हर दिन लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन करने और ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में कई नेताओं को आने के लिए निमंत्रण दिया गया है.
हाल में ही बाबा ने कही थी ये बात
महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं, इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.
आस्था और उल्लास का अनोखा समागम भीलवाड़ा राजस्थान में | bageshwardham reelsvideo #shorts rajasthan bhilwara ytshort pic.twitter.com/KDABLFvQNl
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 7, 2024
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!