mp news-इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार आया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तीसरी तिमाही की रैंकिंग रिपोर्ट जारी हुई है. इस रिपोर्ट में अब इंदौर एयरपोर्ट में देश के टॉप-5 हवाई अड्डों में शामिल है.
Trending Photos
Madhya pradesh news-एसीआई यानि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की सर्विस क्वालिटी की तीसरी तिमाही की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिग में जबरदस्त सुधार हुआ है. इंदौर एयरपोर्ट 12वें नंबर से चौथे नंबर पर आया है. यह सर्वे देशभर के 15 एयरपोर्ट पर किया गया है.
सर्वे के आधार पर पहले नंबर पर 4.93 रेंटिग के साथ चेन्नई, दूसरे नंबर पर गोवा, तीसरे पर कोलकाता और चौथे नंबर पर इंदौर है.
12वें नंबर पर था इंदौर
हर तीन महीने में एसीआई यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी जारी करता है. इससे पहले इस साल की पहली तिमाही और दूसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 12वें नंबर पर रहा था. वहीं पिछले साल की आखिरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 7वें स्थान पर था.
नंबर 1 पर रह चुका है इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट पहले, दूसरे,तीसरे नंबर के बाद अब चौथे नंबर पर है. एक साल में तीन बार तिमाही रेटिंग 4 बार जारी होती है. वहीं साल में एक बार वार्षिक रेटिंग जारी होती है. साल 2023 की रेटिंग में इंदौर एयरपोर्ट देश के 15 एयरपोर्ट में पहले नंबर पर था. 2023 के जनवरी से मार्च में तीसरे नंबर, अप्रैल से जून तिमाही में पहले नंबर, और जुलाई से सितंबर में इंदौर दूसरे नंबर पर था.
इस आधार पर होती है रेटिंग
एयरपोर्ट पर पहुंचने में आसानी , टर्मिनल तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड, एयरपोर्ट तक पहुंचने तक टैक्सी का किराया, चेक इन ढूंढ़ने में आसानी, प्रतीक्षा समय, चेक इन में मदद और शिष्टाचार, सुरक्षा स्क्रीनिंग में आसानी, वेटिंग टाइम, सीमा-पासपोर्ट नियंत्रण पर प्रतीक्षा, रेस्टोरेंट-बार सुविधा और मूल्य, शॉप और मूल्य, गेट पर प्रतीक्षा टाइम , रास्ता ढूंढने में आसानी, लाइट की जानकारी-उपलब्धता , टर्मिनल में चलने की दूरी, लाइट कनेक्शन में आसानी, सभी स्टाफ का व्यवहार, वाई-फाई गुणवत्ता, चार्जिंग स्टेशनों की गुणवत्ता.