MP Vegetables Price: तेजी से गिरेंगे सब्जियों के भाव, जानिए कब सस्ता होगा आलू-प्याज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2504089

MP Vegetables Price: तेजी से गिरेंगे सब्जियों के भाव, जानिए कब सस्ता होगा आलू-प्याज

MP Vegetables Price: मध्य प्रदेश में सब्जियों की कीमत तेजी से गिर रही है. आइए जानते हैं मंडी में क्या हैं सब्जियों के ताजा भाव...

 

MP Vegetables Price: तेजी से गिरेंगे सब्जियों के भाव, जानिए कब सस्ता होगा आलू-प्याज

MP Vegetables Price: बीते माह सब्जियों की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. हालांकि, अब मध्य प्रदेश में लोकल सब्जियों के आवक शुरू हो गए हैं, जिससे आसमान छू रहे सब्जियों के दाम सामान्य हो रहे हैं. सब्जियों के भाव में गिरावट आने से गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी.

दरअसल, प्रदेश में अब बाहरी राज्यों और स्थानीय क्षेत्रों से हरी सब्जियों की आवक बढ़ रही है. यही वजह है कि प्रदेशभर में सब्जियों के भाव सामान्य हो रहे हैं. आसमान छू रहे टमाटर के दाम 50 फीसदी घट गए हैं.

जानिए ताजा भाव
बता दें कि जो टमाटर पिछले महीने 80 से 90 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था वो अब वैरायटी के अनुसार 40 से 50 रुपए किलोग्राम पर आ गए हैं. वहीं, अच्छी आवक होने से धनिया के दाम भी कम हुए हैं. जो धनिया 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, वो धनिया अब 50 से 60 रुपए किलो पर बिक रही है. इसके अलावा अन्य सब्जियों के कीमत भी कम हुए हैं. जिससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है.

इस हफ्ते सब्जियों के कीमत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपये तक प्रतिकिलो तक गिरावट देखने को मिल रहा है. सब्जी व्यापारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सब्जी की लोकल आवक बंपर होने की उम्मीद है. जिसके चलते सब्जी के भाव और कम होंगे. कुल मिलाकर आने वाले 3 महीने तक सब्जी की कीमत बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है. 

आलू के गिरेंगे भाव
इस बार आलू की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है. प्रदेशभर में दिसंबर से लोकल और बाहर के नए आलू आने शुरू हो जाएंगे. जिससे आलू के दामों में कमी आएगी और लोगों को आलू की महंगाई से भी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.

जानिए कब गिरेंगे प्याज के भाव
इन दिनों प्याज की कीमत आसमान छू रही है. 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाली प्याय इन दिनों  30 से 40 रुपए किलो बिक रही है. बारिश के चलते प्यार की फसल प्रभावित हुई है. हालांकि, दिसंबर में बाहर की नई प्याज आनी शुरू हो जाएंगी तो दाम गिरेंगे. 

 ये भी पढ़ें- पति-पत्नी के बीच में आई नदी, पहले बनेंगे पुल, फिर खिलेंगे ससुराल में गुल; जानिए पूरा मामला

Trending news