Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इस साल छठ पूजा का पर्व 7 नवंबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए संदेश भेज सकते हैं.
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार हैप्पी छठ पूजा
आपको और आपके पूरे परिवार को मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं जय छठी मईया
खुशियों का त्योहार आया है सूर्य देव से सब जगमगाया है खेत खलिहान धन और धान यूं ही बनी रहे आपकी शान छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ पूजा आए बनकर उजाला खुल जाए आपकी किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना
पल-पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटो से सामना खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी छठ पर हमारी यही है शुभकामना हैप्पी छठ पूजा
छठ पूजा के महापर्व पर, छठ मां की जय हो, धन और समृद्धि से भरा रहे घर, हर कार्य में आपकी विजय हो, छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
ट्रेन्डिंग फोटोज़