GIS Summit Bhopal: भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां की जा रही हैं, क्योंकि यह आयोजन भोपाल के लिए अहम है.
Trending Photos
Bhopal Airport: भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) को लेकर तैयारियां जारी हैं, 24-25 फरवरी को होने वाले इस आयोजन को लेकर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भी खास तैयारियां की जा रही हैं, GIS समिट के चलते चार दिन तक भोपाल एयरपोर्ट इंटरनेशनल रहेगा, यानि यहां चार दिन तक इंटरनेशनल फ्लाइट को लैंड होने की अनुमति रहेगी, जिसके चलते भोपाल एयरपोर्ट पर कस्टम अमला भी तैनात किया जाएगा. क्योंकि इस आयोजन में कई बड़े उद्योगपति भी आने वाले हैं, जो सीधे विदेश से आएंगे, ऐसे में भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाया गया है.
भोपाल आएंगे विदेशी मेहमान
दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल होगा और कस्टम अमला भी यहां तैनात किया जाएगा, जबकि यहां ई-गेट भी बनाया जाएगा. समिट में विदेशी मेहमान सीधे भोपाल आ सकेंगे, इसलिए यहां सभी तरह की जांच की जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी चार दिन के लिए एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी. इस दौरान ई गेट पर जांच की जाएगी कस्टम अमला भी तैनात किया जाएगा, ताकि सभी की जांच होगी. बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा पिछले साल ही मिला है.
ये भी पढ़ेंः 41 दिन बाद ट्रॉलों से नीचे उतारा यूनियन कार्बाइड का कचरा, भोपाल से पहुंचा था पीथमपुर
समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के विशेष विमान किसी भी समय यहां पर लैंड हो सकते हैं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हाल ही में इमिग्रेशन काउंटर स्थापित किए हैं, जहां इंटरनेशनल मापदंडों के अनुरूप यहां ग्रीन एवं रेड चैनल बनाए गए हैं. समिट को देखते हुए कस्टम विभाग से चार दिन के लिए अमला पदस्थ करने का आग्रह किया गया है, जहां 23 से 26 फरवरी तक रन वे पर इंटरनेशनल उड़ान लैंड होंगी.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, जबकि इसके समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इस आयोजन में अंबानी-अडानी समेत कई बड़े उद्योपति भोपाल में आने वाले हैं, यह आयोजन मध्य प्रदेश के लिए अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इस आयोजन के जरिए मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश लाने की तैयारी है. इसलिए भोपाल आने वाले मेहमानों के लिए इस आयोजन में खास तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में फिर बनेगा वर्ल्ड रिकार्ड, 125 कलाकार 24 घंटे करेंगे डांस, क्या कुछ रहेगा खास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!