Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा और उसके दोनों साथियों को अब ED की रिमांड पर भेजा जाएगा, क्योंकि ED ने रिमांड की मांग की है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल न्यायिक हिरासत में हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अब ED ने तीनों की रिमांड मांगी है, ईडी ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को कोर्ट ने न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं, माना जा रहा है कि मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जिसके बाद उन्हें ईडी रिमांड पर लेगी, जहां तीनों से अवैध संपत्ति के मामले में सुनवाई होगी.
17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं तीनों
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों सहयोगियों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जहां तीनों जेल में बंद हैं, लेकिन इस बीच तीनों के खिलाफ ईडी विशेष न्यायाधीश के समक्ष याचिका लगाकर प्रोटेक्शन वारंट मांगा है, ईडी का कहना है कि तीनों जेल में बंद हैं, लेकिन प्रोटेक्शन वारंट जारी उनसे पूछताछ के लिए ईडी के सुपुर्द किया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने भी ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह आरोपियों को पहले कोर्ट में पेश करें और फिर वहां से उन्हें ईडी अपनी पूछताछ के लिए ले जाएगी.
ये भी पढ़ेंः जबलपुर में बड़ा हादसा, नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक-ट्रैवलर की टक्कर में 7 की मौत
कई खुलासे होना बाकि
दरअसल, सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से लोकायुक्त की टीम लंबी पूछताछ कर चुकी है, जहां कई बातों पर से तो पर्दा उठ गया है, लेकिन अभी भी कई अनसुलझे सवाल ऐसे हैं जिनका खुलासा होना बाकि है. जिसमें सबसे अहम मेडोंरा के जंगल में मिली कार में नगदी और जेवरात किसके थे. तीनों को पहले अलग-अलग बिठाकर बात हो चुकी है जबकि तीनों की अलग-अलग भी बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि ईडी की पूछताछ में भी कुछ अलग जानकारियां सामने आ सकती हैं. क्योंकि तीनों से अब तक खुलकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
सौरभ से जेल में मिले परिजन
फिलहाल सौरभ और उसके साथी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद हैं, जहां सौरभ को जेल में विचाराधीन बंदी नंबर 5882 के तौर पर रखा गया है, जबकि उसके साथी चेतन को 5880 और शरद को 5881 के तौर पर जेल में रखा है, हालांकि जेल में तीनों सामान्य कैदियों की तरह पूरे अनुशासन में ही रह रहे हैं. जेल में सौरभ की मां ने उससे मुलाकात की थी, बताया जा रहा है कि तीनों के परिजन जेल में तीनों से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया की नसीहत, जनता का काम पूरा होना चाहिए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!