Maha Kumbh News: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर लंबा जाम लगा हुआ जाम खुल गया है. प्रयागराज महाकुंभ के रास्ते पर लगे जाम से लोगों का हाल बेहाल हो गया था. हजारों गाड़ियां कई घंटों से फंसी हुई थीं. इस बीच हालातों का जायजा लेने सीएम मोहन यादव भी रीवा जाने वाले थे, लेकिन उनका दौरा कैंसिल हो गया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़े एमपी के कई जिलों की सड़कों पर जाम में फंसे यात्रियों को लेकर सूबे के मुखिया चिंतित थे. यही वजह थी कि अचानक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा रीवा हुआ था. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया. लेकिन अचानक फिर ये दौरा निरस्त हो गया. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य मंत्री का रीवा दौरा कैंसिल हो गया है. अब मुख्य मंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर प्रयागराज की ओर जा रहे यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर चर्चा करेंगे. इस बैठक में संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल, डी आई जी साकेत प्रकाश पांडे समेत तमाम आला अधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि शामिल होगे.
प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का X पर ट्वीट किया. उन्होंने प्रदेशों के बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु से संयम बनाए रखने का आग्रह किया. डिप्टी सीएम विंध्य क्षेत्र और महाकौशल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की अर्थ संभव मदद करें, जैसे भजन ठहरने की व्यवस्था इत्यादि ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. इतना ही नहीं महाकुंभ की परिकल्पना को साकार करते हुए योगदान देने की बात कही.
कटनी, मैहर और रीवा में रोकी गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ बढ़ने से प्रयागराज जाने वालो को कटनी, मैहर और रीवा में रोका जा रहा है. कल रातभर से लोग नेशनल हाइवे में फंसे हैं. एक-दो किमी आगे बढ़ने में 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है. कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि पुलिस के जवान प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं. इससे हाइवे में भी वाहनों की लगभग 5 से 6 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई है. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु परेशान तो हो रहे हैं, लेकिन उनके खाने पीने की व्यवस्था उन लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
मैहर-सतना में भी भीड़
उधर, हाइवे पर वाहन रोके जाने की वजह से मैहर और सतना में भी भीड़ बढ़ रही है. इसको ले कर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मैहर में भी वाहनों को रोककर बारी-बारी से भेजा जा रहा है. सुबह से वाहनों की लगी लंबी कतार मैहर के पहाड़ी और अमदरा और अमरपाटन के पास लगाया गया अस्थाई टोल बैरियर लोगों को रोककर सुविधा अनुसार भेजने का काम किया जा रहा है.