MP के इन 8 शहरों को मिलाकर बनेंगे 2 महानगर ! CM मोहन का प्लान, कैसे होगा निर्माण ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2618828

MP के इन 8 शहरों को मिलाकर बनेंगे 2 महानगर ! CM मोहन का प्लान, कैसे होगा निर्माण ?

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने इंदौर, उज्जैन, धार और देवास को लेकर एक बड़ा प्लान बनाया है, जिसका उन्होंने 26 जनवरी को इंदौर से ऐलान भी किया है. 

सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

MP News: मध्य प्रदेश में दो महानगर बनाने का ऐलान सीएम मोहन यादव की तरफ से किया गया है, जो एमपी के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. माना जा रहा है कि मोहन सरकार दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर इन शहरों का निर्माण करने की तैयारी है, क्योंकि इसकी मांग लंबे समय से चल रही है, हालांकि चर्चा कई बार हुई, लेकिन अब तक इस पर अमल कम ही देखा गया था. लेकिन 26 जनवरी को इंदौर में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के आठ बड़े शहरों को मिलाकर 2 महानगर बनाने का ऐलान किया है, क्योंकि इससे ग्रामीण और शहरी आर्थिक विकास को गति मिलने की पूरी उम्मीद है. 

सीएम मोहन इन 8 शहरों को जोड़ने की कही बात 

दरअसल, सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में आठ शहरों को जोड़कर दो महानगर बनाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर एक महानगर बनाया जाएगा, जबकि इसी तरह राजधानी भोपाल, इंदौर, विदिशा और राजगढ़ को मिलाकर दूसरा महानगर बनाया जाएगा. क्योंकि इन सभी आठ शहरों की दूरी एक दूसरे के करीब है. कोई भी शहर 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में इन सभी शहरों को एक करके दो महानगर मुंबई दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में बनाए जाएंगे. हालांकि यह प्लान कब तक शुरू होगा इस पर अभी कुछ तय नहीं है, लेकिन सीएम मोहन यादव के ऐलान के बाद यह प्रदेश के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP के महू में कांग्रेस का मेगा शो, राहुल गांधी यहां से क्यों कर रहे बड़ी रैली ? BJP पर होगा निशाना

महानगरों से होगा फायदा  

इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, लेकिन उज्जैन, देवास और धार की दूरी इंदौर से ज्यादा नहीं है, इन सभी शहरों में 50 किलोमीटर से भी कम की दूरी है, जबकि यह आपस में सीधे कनेक्ट भी हैं. ऐसे में इन शहरों को जोड़कर महानगर बनाने से न केवल आर्थिक व्यवस्था को फायदा होगा, जबकि इन शहरों के बीच में आने वाले ग्रामीण इलाके भी शहरी हो जाएंगे. क्योंकि यह चारों शहर नगर निगम हैं, ऐसे में जब यह एक शहर बनेंगे तो इनके नगर निगम का दायरा बढ़ेगा और यह एमपी का पहला मेट्रो शहर हो सकता है. 

मुंबई-दिल्ली की तर्ज पर होंगे महानगर 

वहीं राजधानी भोपाल में रायसेन, विदिशा और राजगढ़ को जोड़ने की तैयारी है, भोपाल और रायसेन की दूरी बहुत हद कम हो चुकी है, अब भोपाल और रायसेन के बीच में अब केवल 20 किलोमीटर के जंगल का ही फासला बचा है बाकि यह शहर जुड़ चुके हैं, जबकि राजगढ़ और विदिशा की दूरी भी बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में यह प्रदेश का दूसरा महानगर हो सकता है. हाल ही में सीएम मोहन यादव ने विदिशा को नगर निगम बनाने का ऐलान भी किया है, जिससे यह भी विदिशा को जोड़ने में मदद करेगा. माना जा रहा है कि यह सभी शहर दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर जोड़े जाएंगे. ताकि इन्हें एक विशाल महानगर रूप दिया जा सके. 

ये भी पढ़ेंः बढ़ने वाली है PM Kisan और KCC की राशि! MP के किसानों को सरकार के तोहफे का इंतजार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news