आज की ताजा खबर 30 अक्टूबर 2024 : देश-दुनिया की तमाम-ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Breaking News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे. 30 अक्टूबर को वे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 284 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे. 30 अक्टूबर को वे केवडिया के एकता नगर जाएंगे और शाम करीब 5:30 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6 बजे वे आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.
-भारतीय वायुसेना की यूडब्ल्यूएम वायु वीर विजेता कार रैली अरुणाचल प्रदेश के ट्वांग में अपने गंतव्य पर पहुंची. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस रैली को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे.
-कोलकाता - जूनियर मेडिक्स 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए सीबीआई कार्यालय तक रैली निकालेंगे.इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल कार्यालय से होगी.
-अयोध्या दीपोत्सव समारोह - 30 नवंबर को भव्य समारोह से पहले महिलाओं ने 'सरयू आरती' की.
-ओडिशा के पवित्र शहर पुरी में प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर कल पांच घंटे के लिए भक्तों के लिए बंद रहेगा. भक्तों को शाम करीब 5 बजे से रात 10 बजे तक बनकलागी अनुष्ठान के लिए देवताओं के दर्शन करने से रोक दिया जाएगा.
-कर्नाटक उच्च न्यायालय 30 अक्टूबर को जेल में बंद अभिनेता दर्शन थुगुदीपा द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुना सकता है, जो रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी हैं.
-भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.
स्पेन में अचानक आयी बाढ़ से 72 लोगों की मौत
स्पेन के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आयी बाढ़ के कारण 72 लोगों की मौत हो गयी, कई कारें बह गयीं, गांवों में पानी भर गया तथा रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गये. रेल प्राधिकारियों ने बताया कि एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है. स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है.
स्पेन में अचानक आयी बाढ़ से 72 लोगों की मौत
स्पेन के प्राधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में अचानक आयी बाढ़ के कारण 72 लोगों की मौत हो गयी, कई कारें बह गयीं, गांवों में पानी भर गया तथा रेल लाइन व राजमार्ग अवरुद्ध हो गए. पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में आपातकालीन सेवाओं ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. स्पेन के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश बुधवार को भी जारी रही, जिससे बाढ़ के हालात बदतर हो गये. रेल प्राधिकारियों ने बताया कि एक रेलगाड़ी पटरी से उतर गई जिसमें 300 लोग सवार थे. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है. स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा कि कई शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो लोग अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं, पूरा स्पेन उनका दर्द महसूस कर सकता है.
ब्रिटेन: दिवाली के मौके पर ऋषि सुनक ने विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दिया
ऋषि सुनक ने बुधवार को ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर उन्होंने दिवाली के पर्व की कुछ यादों का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल पहले प्रकाश के त्योहार के दौरान वह भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे. सुनक (44) जुलाई में आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद नए नेता के निर्वाचित होने तक कंजर्वेटिव पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में कार्य कर रहे थे. सुनक ने कहा, ‘‘मैं दिवाली के दौरान अपनी पार्टी का नेता बना और इसी त्योहार के दौरान मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रथम ब्रिटिश एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर गर्व है, और इससे ब्रिटिश लोगों, हमारे देश और इस संसद के मूल्यों के बारे में बहुत कुछ पता चलता है.’’ अक्टूबर, 2022 में दिवाली के दौरान सुनक अपनी पत्नी अक्षता और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ प्रधानमंत्री आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में आये थे और लगातार दो वर्षों तक इसकी सीढ़ियों को दीयों और रंगोली से सजाते रहे. प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटिश संसद के सभी वर्गों को इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री के रूप में सुनक ने ‘‘हमारे विविधतापूर्ण देश का प्रतिनिधित्व किया है.’’
उन्होंने कई राजनीतिक असहमतियों के बावजूद विपक्ष के निवर्तमान नेता की ‘‘कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और शालीनता’’ की भी सराहना की. स्टार्मर ने कहा, ‘‘मैं ब्रिटेन और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को खुशहाल दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. यह एक साथ मिलकर जश्न मनाने और उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय है.’’
अमेरिका ने रूस की 'मददगार' 15 देशों की 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया
अमेरिका ने बुधवार को भारत, रूस और चीन समेत करीब 15 देशों की 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया. उनपर यूक्रेन के खिलाफ जंग में उलझे रूस के युद्ध प्रयासों को मदद करने वाले उत्पाद एवं सेवाएं देने का आरोप है. अमेरिका के वित्त और विदेश विभागों की इस साझा कार्रवाई का मकसद ‘तीसरे पक्ष के उन देशों’ को दंडित करना है जिनपर रूस को भौतिक मदद पहुंचाने या यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से बचने में रूस की सहायता करने का आरोप है. रूस ने फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमला कर दिया था जिसके बाद अमेरिका की अगुवाई में कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग ने रूस के परोक्ष रूप से मददगार देशों से संबंधित 398 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें 274 कंपनियों पर रूस को उन्नत प्रौद्योगिकी देने का आरोप है. प्रतिबंध के दायरे में आने वाली कंपनियों में रूस स्थित रक्षा और विनिर्माण फर्में भी शामिल हैं. ये कंपनियां यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले हथियारों से संबद्ध उत्पादों का उत्पादन या परिष्करण करती हैं.
मणिपुर: विस्फोट से दहला इंफाल पश्चिम का गांव
इंफाल पश्चिम जिले का एक गांव बुधवार शाम को एक विस्फोट से दहल गया और लोगों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लामशांग थानांतर्गत कादंगबंद भाग-2 गांव में ओकराम हरिदास नामक व्यक्ति के घर के पास यह घटना घटी. अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. घटना का कारण अभी पता नहीं चला है. इलाके में सुरक्षा बलों को भेजा गया है. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों को और अधिक सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का दावा है कि विस्फोट ड्रोन से किया गया, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. मणिपुर में पिछले साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से कांगपोकपी जिले की तलहटी के पास स्थित कादंगबंद में ऐसे अनेक हमले देखे गए हैं. यह गांव कोऊत्रुक से कुछ ही किलोमीटर दूर है जहां एक सितंबर को पहली बार ड्रोन बम से हमला किया गया था.
उधमपुर में जवानों ने मनाई दिवाली, देखें वीडियो
#WATCH जम्मू और कश्मीर: भारतीय सेना के जवानों ने उधमपुर में #Diwali2024 मनाई। pic.twitter.com/uoOxl6Cc3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
पंजाब सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा
पंजाब सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘पंजाब सरकार के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों के परिजनों को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को उनके महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की.’’ मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी. इस तरह डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों, पेंशनधारकों और उनके परिजनों को फायदा होगा. उन्होंने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पिछले 24 घंटों में 2 आतंकी गिरफ्तार
पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने उत्तरी और दक्षिणी कश्मीर में हथियारों और गोला-बारूद के साथ 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादी सहयोगी की पहचान शाहिद सलीम के रूप में हुई है, जो बिजहामा, बोनियार, बारामुल्ला का रहने वाला है. उसे समवर्ती जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके से पकड़ा गया. उसके पास से एक पिस्तौल और दो ग्रेनेड बरामद किए गए.
इसी तरह कल रात पुलवामा पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान पुलवामा के सर्कुलर रोड से एक आतंकवादी सहयोगी को पकड़ा और उसके पास से 10 हथगोले और 5 बैटरियां बरामद कीं. उसकी पहचान दानिश बशीर के रूप में हुई है, जो डांगरपोरा, पुलवामा का रहने वाला है.
इस बीच उत्तरी कश्मीर में पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 43 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में तीन अलग-अलग घटनाओं में करीब छह किलोग्राम हेरोइन और ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत 43 करोड़ रुपये है. इसके अलावा बारामुल्ला, कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में विभिन्न समन्वित प्रयासों के तहत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत रेंज एनकेआर बारामुल्ला के संबंधित पुलिस थानों में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थों के मॉड्यूल को कुचलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, क्योंकि यह कारोबार जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को मदद पहुंचा रहा है.
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी; एक गिरफ्तार
अभिनेता सलमान खान से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें मार डालने की धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में बांद्रा निवासी एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई यातायात पुलिस को मंगलवार को एक गुमनाम संदेश मिला, जिसमें धमकी दी गई है कि अगर अभिनेता ने दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
राष्ट्रपति चिनफिंग और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक ‘बहुत अहम’ : चीनी राजदूत
भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने बुधवार को कहा कि रूस के कजान में हाल में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई बैठक ‘बहुत ही अहम’ है. चीनी राजनयिक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दोनों नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक वार्ता थी, जिसमें महत्वपूर्ण सहमति बनी तथा दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों के आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए. ‘मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ द्वारा यहां आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए चीनी राजनयिक ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन संबंधों को सुधारने और विकसित करने पर महत्वपूर्ण आम सहमति बनी और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर वापस लाने की रूपरेखा तय की. मोदी और चिनफिंग की 23 अक्टूबर को रूस के कजान में बैठक हुई थी.
दीपोत्सव से जगमगाई अयोध्या
रामनगरी अयोध्या दीवाली के जश्न में सराबोर है. घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या में मौजूद हैं, जहां उन्होंने सरयू घाट पर आरती की.
'500 साल का इंतजार हो रहा खत्म'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए... आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था। मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं... जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए... उनका संकल्प पूरा हुआ... राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है। इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया... "
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं… pic.twitter.com/7fchvHeSDq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
'सनातन ने किसी का अहित नहीं किया'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया...जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है..."
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया...जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है..." pic.twitter.com/07zbuJKQsl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
कर्नाटक के वन मंत्री खांडरे ने एचएमटी की जमीन पर अवैध रूप से प्रवेश किया: कुमारस्वामी
केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने भारी उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एचएमटी की जमीन पर अवैध रूप से प्रवेश किया है. खांडरे ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें जिन्होंने यहां वन भूमि में पेड़ों की कटाई की अनुमति दी थी, जहां कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग के लिए सेट बनाया गया था. उन्होंने स्थल का निरीक्षण भी किया. केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया, “ एचएमटी की जमीन पर (खांडरे द्वारा) अवैध रूप से प्रवेश किया गया है. हमने (पहले) इससे संबंधित (जमीन के स्वामित्व को लेकर) मुकदमा दायर किया था और हम अदालत के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. हम कानूनी रूप से इसका मुकाबला करेंगे लेकिन हम प्रचार के लिए इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे.’
अयोध्या में कलाकारों पर हुई पुष्पवर्षा
#WATCH | Flowers showered from a helicopter on the artists enacting the roles of Lord Ram, Lakshman and Sita, in Ayodhya, Uttar Pradesh #Deepavali2024 pic.twitter.com/LSE7Ux2wDl
— ANI (@ANI) October 30, 2024
'अमित ठाकरे का करना चाहिए समर्थन'
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि हम (अमित ठाकरे) के खिलाफ कोई उम्मीदवार न उतारें, लेकिन इसमें कुछ कठिनाइयां थीं क्योंकि कई नेताओं का मानना था कि अगर वे उम्मीदवार नहीं उतारते तो वोट शिवसेना (UBT) को जा सकते थे। इसलिए, हमने सदा सर्वणकर को मैदान में उतारा। भाजपा का रुख स्पष्ट है कि हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए।"
केरल मंदिर आग दुर्घटना: राज्य सरकार घायल लोगों के अस्पताल का खर्चा उठाएगी
कासरगोड के नीलेश्वरम स्थित अंजुताम्बलम वीरारकव मंदिर में आतिशबाजी के दौरान दुर्घटना हो गई थी. इसमें लगभग 150 लोग घायल हुए थे. घटना के एक दिन बाद केरल सरकार ने घायलों के अस्पताल का खर्च वहन करने का निर्णय लिया है. यह फैसला केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में लिया गया. सीएम ने प्रस्ताव रखा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात मंदिर परिसर में आग लग गई थी. एक पटाखे की चिंगारी एक कमरे में गिर गई, जहां करीब 25 हजार रुपये के पटाखे रखे हुए थे.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड से 70 साल से ज्यादा उम्र वालों का होगा मुफ्त उपचार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य कवर का शुभारंभ किया. उन्होंने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड के साथ मुफ्त अस्पताल उपचार का लाभ उठा सकते हैं.
70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार को पहली बार सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी. यह मौजूदा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना परिवार योजना के अतिरिक्त है, जिसमें बुजुर्गों को सालाना 5 लाख रुपये का अलग से कवर मिलेगा.
दीपोत्सव : अयोध्या में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाकर बनेगा एक नया रिकॉर्ड
रामनगरी अयोध्या में बुधवार को आठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन होगा. इसके लिए रामनगरी को पूरी तरह से सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी बुधवार को तकरीबन 20 घंटे यही पर रहेंगे. रामपथ पर देश भर आए कलाकार अपना मंचन करेंगे. इसके बाद राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान के स्वरूपों के राज्याभिषेक करेंगे और शाम को राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
जारी कार्यक्रम के मुताबिक राम की पैड़ी पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इनमें लेजर शो इमेज प्रोटेक्शन शो है. मुख्यमंत्री दूसरे विश्व रिकॉर्ड के भी साक्षी होंगे. 1100 अर्चक एक साथ मां सरयू की आरती उतारेंगे. सरयू पुल से आतिशबाजी का विशेष शो भी लोग देख पाएंगे. इसके बाद पहली बार 500 ड्रोन के साथ विशेष शो और फ्लेम शो का भी दर्शन आनंद ले सकेंगे.
कर्नाटक हाईकोर्ट ने मेडिकल कारणों से अभिनेता दर्शन को दी 6 सप्ताह की जमानत
कर्नाटक हाईकोर्ट ने बुधवार को साउथ अभिनेता दर्शन को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है. मंगलवार को कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. अभिनेता की तरफ से कर्नाटक हाईकोर्ट से चिकित्सा के आधार पर जमानत मांगी गई थी, जिस पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनको छह सप्ताह की जमानत दे दी है. इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की जमानत याचिका पर दलीलें और प्रतिवाद पूरा करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा
आपसी झगड़े के बाद दूसरे समुदाय के युवक ने ललित यादव को मारी गोली, गोली लगने से छात्र ललित यादव गम्भीर रूप से हुआ घायल, इलाज के लिए पुलिस ने ललित को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने मामला दर्ज कर दो छात्र समेत 4 लोगो को लिया हिरासत में, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फाटक की देर रात की घटना. फरीदपुर क्षेत्र में कोचिंग में दो छात्रों में मामूली विवाद हो गया था. उस दौरान तो लोगों ने मामले को शांत कर दिया लेकिन दूसरे दिन एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी. घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): नवी मुंबई की सोसायटी में लाइट लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव
नवी मुंबई के तलोजा सेक्टर 9 स्थित पंचानंद सोसायटी में दिवाली की सजावटी लाइट्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो समुदायों के निवासियों के बीच गरमागरम बहस होती दिखाई दे रही है. यह मामला तब सामने आया जब सोसायटी के कुछ मुस्लिमों ने दिवाली के मौके पर सोसायटी के सार्वजनिक क्षेत्रों में रोशनी करने पर आपत्ति जताई. इस मौके पर महिलाओं पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने समाज के दोनों समूहों को समझा दिया है और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तलोजा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया जा रहा है.
अरुणाचल में रक्षा मंत्री, जवानों संग मनाएंगे दीपावली
दीपावली के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में रहेंगे. वह अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र तवांग में आर्मी के जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे. यहां वह भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी उनके साथ रहेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी इस यात्रा के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से तवांग जा रहे हैं. रक्षा मंत्री यहां सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ विशेष बातचीत करेंगे और भारतीय सेना मेजर रालेंगनाओ बॉब खाथिंग को समर्पित एक संग्रहालय के उद्घाटन में शामिल होंगे.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान पर पिछले कुछ वक्त से खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्टार को बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. ये सिलसिला यूं तो कई सालों से चल रहा है, लेकिन कुछ महीने पहले जब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं, तब से ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया, जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी और मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है. मुंबई पुलिस जांच में जुटी है. वरली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): दिल्ली का औसत एक्यूआई 273 रहा, आगे हो सकती है बढ़ोतरी
आगामी दिनों में इसमें बढ़ोतरी के आसार बताए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सुबह 7.30 बजे तक औसत एक्यूआई 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल अभी भी 300 से 400 के बीच बना हुआ है. आनंद विहार में 351, बवाना में 319, जहांगीरपुरी में 313, मुंडका में 351, नरेला में 308, विवेक विहार में 326 और वजीरपुर में 327 एक्यूआई है.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति कम होने का स्वागत करते हैं: अमेरिका
अमेरिका ने कहा कि वह भारत-चीन सीमा पर तनाव की स्थिति कम होने का स्वागत करता है और उसने बताया कि नयी दिल्ली ने इस संबंध में उसे जानकारी दी है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत और चीन के बीच के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम समझते हैं कि दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए शुरुआती कदम उठाए हैं. हम सीमा पर तनाव की स्थिति में किसी भी कमी का स्वागत करते हैं.’’ मिलर ने एक प्रश्न पर कहा कि अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने भारतीय साझेदारों से बात की है और हमें इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन हमने इस समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई है.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): बलिया में बिहार पुलिस की बस पलटने से 29 जवान घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की एक बस पलट कर नदी में गिरने से 29 जवान घायल हो गए. इसके बाद घायल जवानों को आनन-फानन में चिकित्सकीय सहायता दिलाने के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एसपी बलिया विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन की कंपनी नंबर 'ई' के जवान दीपावली और छठ पर्व के लिए बिहार के रोहतास से सिवान के लिए प्राइवेट बस से रवाना हुए थे. रास्ते में बलिया जिले के बैरिया इलाके के पास मध्य रात्रि में चांद दियर पेट्रोल पंप के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
Breaking News Hindi LIVE (30 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर): मध्यप्रदेश में 4 हाथियों की मौत
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में मंगलवार को चार जंगली हाथी मृत पाए गए. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारी ने हालांकि इन हाथियों की मौत के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है. बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान उसी झुंड के चार अन्य हाथी बीमार पाए गए और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चार जंगली हाथी अभयारण्य के खितोली रेंज के अंतर्गत सलखनिया और बकेली इलाकों में वन रक्षकों द्वारा नियमित गश्त के दौरान मृत पाए गए. वर्मा ने बताया कि वे 13 हाथियों के झुंड का हिस्सा थे. उप निदेशक ने बताया कि बीटीआर की टीम झुंड में शामिल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. अधिकारी ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.