Advertisement
trendingPhotos2637023
photoDetails1hindi

'लाल' हुई अर्जेंटीना की नहर, लोगों में दहशत; आखिर कौन बहा रहा 'खून की नदी'?

Argentina Sarandi River Turns Red: अर्जेंटिना में सारंडी नहर का पानी खून की तरह बिल्कुल लाल हो गया है. इसको लेकर लोगों में दहशत फैल गई है. वहीं नदी का पानी लाल होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं. 

1/6

अर्जेंटिना में स्थित सारंडी नहर का पानी खून जैसा लाल हो गया है. यह नहर एक पर्यावरण संरक्षित इलाके के बॉऱ्र से लगती है. ऐसे में इसका रंग बदलकर लाल होना पर्यावरण के लिए चिंता का सबब बना है. 

 

2/6

स्थानीय मीडिया के मुताबिक सारंड नहर का पानी कपड़ा रंगने वाले केमिकल या पास ही के एक डिपो से निकलने वाले केमिकल वेस्ट के कारण लाल हो सकता है. यह नहर इलाके के चमड़े और कपड़े की फैक्ट्री से होकर निकलती है. 

3/6

स्थानीय लोगों के मुताबिक नहर के पानी का रंग पहले भी बदल चुका है. कई बार पानी से बदबू की शिकायत भी आती है. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के लोग नहर में कचरा डालते हैं, जिसकी मात्रा बढ़ने पर पानी का रंग बदलता है.  

4/6

सारंडी नहर का पानी कभी नीला, हरा, कभी बैंगनी तो कभी गुलाबी हो जाता है. नहर के उपर अक्सर चिकनाई की परत भी जमने लगती गहै. ऐसे में यह घटना पर्यावरण प्रदूषण की गंभीरता को दर्शा रही है. 

5/6

नहर के बदलते रंग को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. वहीं नदी का पानी गंदा करने वाली कंपनियों पर भी कड़े एक्शन लेना चाहिए. 

6/6

बता दें कि साल 2021 में भी दक्षिणी पटागोनिया क्षेत्र में एक झील का पानी पूरा गुलाबी रंग का हो गया था. जांच के बाद पता चला कि पानी में सोडियम सल्‍फेट ऐंटी बैक्टिरियल प्रॉडक्‍ट के कारण ऐसा हुआ है.   

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़