Advertisement
trendingPhotos2636901
photoDetails1hindi

कुछ ऐसा रहा जुनैद-खुशी के 'लवयापा' का पहला दिन, 50 करोड़ के बजट में हाथ लगी बस इतनी कमाई

Loveyapa Box Office Collection Day 1: ओटीटी से डेब्यू फिल्मों की दुनिया में डेब्यू करने वाले जुनैद खान और खुशी कपूर की साथ में पहली फिल्म 'लवयापा' शुक्रवार, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी कुछ यूनिक है. फिल्म को दर्शकों के मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जो कुछ खास बयां नहीं कर रहे. चलिए देखते हैं 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की. 

जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा'

1/5
जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा'

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्ची' से ओटीटी पर डेब्यू दिया था. वहीं, आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी पिछले साल 2024 में 'महाराज' फिल्म से अपना ओटटी डेब्यू दिया था. इसके बाद अब दोनों ने साथ में 2025 में बड़े पर्दे पर फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू दिया है. ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 

पहले दिन ऐसा रहा 'लवयापा' का हाल

2/5
पहले दिन ऐसा रहा 'लवयापा' का हाल

जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब हर किसी के मन में एक ही बात थी कि फिल्म में कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा और ऐसा ही हुआ. फिल्म की कहानी एक कपल के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. लेकिन कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है कि उनकी लाइफ हिचकोले खाने लगती है. 24 के घंटे के दोनों अपना फोन एक्सचेंज करते हैं और इसके बाद एक-एक करके दोनों के राज बाहर आने लगते हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.  

‘लवयापा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

3/5
‘लवयापा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन

वहीं, अगर इसके पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला. किसी को फिल्म की कहानी यूनिक लगी तो किसी को बोरिंग. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही. सैकनिल्क से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डेट पर सिर्फ 1.33 करोड़ की ही कमाई की. जबकि मेकर्स काफी उम्मीद लगाए बैठे थे.  

क्या वीकेंड पर हो पाएगा कुछ?

4/5
क्या वीकेंड पर हो पाएगा कुछ?

ये फिल्म 2022 की तमिल फिल्म 'लव टुडे' की हिंदी रीमेक है, जिसको अद्वैत चंदन डायरेक्ट किया है और ये उनकी तीसरी फिल्म है. इससे पहले वे आमिर खान के साथ दो फिल्में बना चुके हैं. उनकी पहली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ थी, जो सुपरहिट रही थी. जो सिर्फ 15 करोड़ में बनी थी और उसने 63.40 करोड़ कमाए थे. दूसरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी. ये फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन सिर्फ 61.36 करोड़ ही कमा पाई थी. अब देखना ये है कि क्या 'लवयापा' वीकेंड पर कुछ कर पाती है या नहीं. 

लव स्टोरी के साथ किया कुछ नया एक्सपेरिमेंट

5/5
लव स्टोरी के साथ किया कुछ नया एक्सपेरिमेंट

अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो फिल्म में डायरेक्टर ने इस कुछ अलग करने की कोशिश की है. फिल्म में आज के जमाने के लवर्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जो प्यार में तो पड़ जाते हैं लेकिन साइड बाइ साइड उनकी लाइफ में ऐसा बहुत कुछ चलता है जो वो एक दूसरे शेयर नहीं करते, जिनके राज उनके फोन में छिपे होते हैं. हालांकि, फिल्म में कुछ जगह थोड़ी कमी और वीक स्टोरी भी देखने को मिली है. हालांकि, फिल्म में इमोशन्स, कॉमेडी और जुनैद-खुशी की केमिस्ट्री भर भर कर देखने को मिलती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़