Delhi Chunav Result: कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद नहीं! दिल्ली काउंटिंग के बीच प्लान-B भी रेडी है?
Advertisement
trendingNow12636932

Delhi Chunav Result: कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद नहीं! दिल्ली काउंटिंग के बीच प्लान-B भी रेडी है?

Congress Delhi Election Plan: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया लेकिन अंदरखाने प्लान बी भी शायद तैयार है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने गठबंधन के सवाल पर कहा है कि मतगणना के बाद इस पर फैसला होगा और वो भी आलाकमान लेगा.

Delhi Chunav Result: कांग्रेस को करिश्मे की उम्मीद नहीं! दिल्ली काउंटिंग के बीच प्लान-B भी रेडी है?

Delhi Election Result Update: सुबह 8 बजते ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. क्या एग्जिट पोल की तरह ही नतीजे आएंगे? कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भले ही अलग-अलग चुनाव लड़ा हो, पर दोनों पार्टियों के भीतर संभावित गठबंधन की पटकथा भी लिखी जाने लगी है. हां, कुछ घंटे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने इसके संकेत दे दिए थे.

कांग्रेस नेता से जब यह पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी के ऑफर पर कांग्रेस गठबंधन करेगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि पहले नतीजे आने दीजिए, आगे का फैसला आलाकमान करेगा. नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार दीक्षित ने सुबह सबको शुभकामनाएं दी हैं. कांग्रेस के लिए क्या उम्मीद है? एग्जिट पोल में कांग्रेस कमजोर दिखी और क्या सरकार बनाने के लिए गठबंधन का सीन बनता है तो... सवाल सुनकर संदीप दीक्षित मीडिया से बोल पड़े कि इस पर फैसला आलाकमान लेगा. मतगणना में देखते हैं कौन जीतता है.

गठबंधन के लिए कांग्रेस रेडी?

Post Poll Alliance पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं है क्या एलायंस बनता है या नहीं. यह हाईकमान तय करेगा, हम लोग नहीं तय करेंगे. अगर कोई ऐसी संभावना बनती है तो.'

LIVE: दिल्ली में कौन किस सीट से मार रहा बाजी, यहां देखिए हॉट सीट के नतीजे

दरअसल, आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों तरफ से 50 सीटें जीतने के दावे किए गए हैं लेकिन कांग्रेस के लिए कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में भी उसे 0-2 सीटें ही दिखाई गई हैं. ऐसे में अगर गठबंधन की पटकथा लिखी जाने लगी हो, तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. वैसे भी, राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की अगुआई में बने INDIA गठबंधन में आम आदमी पार्टी शामिल रही है. अगर भाजपा को सीटें कम आती हैं तो राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एक बार फिर हाथ मिला सकते हैं.

मायूस दिखीं अलका लांबा

हां, जिस समय काउंटिंग शुरू हो रही थी, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा मायूस दिखीं. उन्होंने कहा, '...हमने जनता के बीच रहकर, जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली जो भी फैसला लेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे लेकिन कांग्रेस तब तक जनता का साथ नहीं छोड़ेगी, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक समस्याएं हल नहीं हो जातीं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news