Aaj Ki Taza Khabar: फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश वाला बैग टांगकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
Advertisement
trendingNow12561688

Aaj Ki Taza Khabar: फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश वाला बैग टांगकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी

Breaking News 17 December 2024: देश और दुनिया की से जुड़ी से अहम खबरें सही समय पर, मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए बना रहे हैं हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.

 

Aaj Ki Taza Khabar: फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश वाला बैग टांगकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 17 दिसंबर 2024: संसद के मानसून सेशन के दौरान आज लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश किया जाएगा. इसके अलावा राज्यसभा में संविधान दिवस को लेकर बस होगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बहस में बोलेंगे. कहा जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर से संसद के दोनों सदनों में बहस हो सकती है. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

ज्ञानवापी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दूसरी तरफ से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष की कुल 7 याचिकाओं पर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होगी.  मुस्लिम पक्ष ने अपनी 6 याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों को चुनौती दी है. इनमें हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल मुकदमों को सुनवाई योग्य मानने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत, वजूखाना के सर्वे की इजाजत, एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति शामिल है.

प्रधानमंत्री की राजस्थान को बड़ी सौगात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज यानी 17 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ यानी राजस्थान सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे जयपुर, राजस्थान में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें 7 केंद्र सरकार की और 2 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं. वे 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें 9 केंद्र सरकार की और 6 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं.

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. सोमवार देर रात जारी किए गए इस फैसले से एक बार फिर पाबंदियां बढ़ गई हैं. मंगलवार की सुबह जारी किए गए AQI आंकड़ों ने फिर से सभी को हैरान कर दिया है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबतिक दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के अपडेट के बने रहें इसी पेज के साथ

17 December 2024
11:08 AM

कांग्रेस का बांग्लादेश को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन

प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों ने भी बांग्लादेश को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने 'भारत सरकार होश में आओ' और 'बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को न्याय दो' के नारे भी लगाए.

10:57 AM

फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश वाला बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन वाला बैग टांगकर संसद पहुंची थीं. वहीं आज यानी मंगलवार को बांग्लादेश वाला बैग टांगकर संसद पहुंची हैं. प्रियंका गांधी के इस बैग पर लिखा हुआ है कि 'बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हों.'

 

10:44 AM

एक देश चुनाव पर कांग्रेस को नकारात्मक खेल देखेगा भारत

एक राष्ट्र, एक चुनाव बिल पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. यह किसी पार्टी या किसी अन्य व्यक्ति के लिए नहीं है, यह देश के लिए है. जब एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पेश किया जाएगा तो मुझे उम्मीद है कि देश कांग्रेस को नकारात्मक खेल खेलते हुए देखेगा. जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तो 2 दशकों तक भारत में एक राष्ट्र, एक चुनाव था. कांग्रेस के ज़रिए धारा-356 का गलत इस्तेमाल करने के बाद ही संसद और कुछ राज्यों के बीच अलग-अलग चुनाव हुए. क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की इतने लंबे समय तक सरकार अवैध थी क्योंकि उस समय एक राष्ट्र, एक चुनाव था?...क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि देश को 5 साल तक महीने-दर-महीने चुनाव करवाते रहना चाहिए? हमें यह समझना चाहिए कि हम देश और इस देश के लोगों की सेवा के लिए चुनाव करते हैं.'

10:23 AM

हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे बीआरएस नेता

हैदराबाद: गिरफ्तार किए गए लागचेरला किसानों के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध के तौर पर बीआरएस विधायक काले कपड़े और हथकड़ी पहनकर तेलंगाना विधानसभा पहुंचे.

10:03 AM

एक देश एक चुनाव का करेंगे विरोध: कांग्रेस

लोकसभा में आज एक चुनाव एक देश बिल पेश होगा. इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा,'कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को पूरी तरह से और व्यापक रूप से खारिज करती है. हम इसे पेश करने का विरोध करेंगे. हम इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की मांग करेंगे. हमारा मानना ​​है कि यह असंवैधानिक है. हमारा मानना ​​है कि यह मूल ढांचे के खिलाफ है और इसका मकसद इस देश में लोकतंत्र और जवाबदेही को खत्म करना है.'

09:16 AM

मां के निजी सचिव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

केरल के त्रिशूर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव पीपी माधवन को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. 16 दिसंबर को 73 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से से पीपी माधवन का निधन हो गया.

09:15 AM

बिहार के गया पहुंचे अनुरा कुमारा

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा बिहार के गया पहुंच गए हैं. अनुरा कुमारा की यह पहला भारतीय दौरा है. 

08:36 AM

निकिता सिंघानिया के चाचा को मिली जमानत

प्रयागराज बेंगलूर के बहुचर्चित अतुल सुभाष सुसाइड मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर है कि आरोपी सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी है. सुशील कुमार मुख्य आरोपी निकिता सिंघानिया के चाचा हैं. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को 4 सप्ताह के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी है. इस दौरान याची को संबंधित न्यायालय में अपनी याचिका दाखिल करनी होगी. अतुल सुभाष सुसाइड केस में निकिता, अनुराग, निशा और सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज है मुकदमा.

08:33 AM

दिल्ली: फैक्ट्री में लगी भयानक आग

आज सुबह N-63 सेक्टर-1 बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम काम किया है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. 

08:32 AM

संभल के शिव-हनुमान मंदिर में पूजा

लोग संभल में शिव-हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए. यह मंदिर 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खोजा गया था.

08:30 AM

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर

ठंड बढ़ने के साथ कानपुर शहर में लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे हैं. IMD के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 6°C दर्ज किया गया.

08:29 AM

आनंद विहार की सबसे जहरीली हवा

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से ग्रैप4 लागू कर दिया है. क्योंकि एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है. मंगलवार की सुबह भी AQI लेवल हुआ 400 पार रहा. दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news