रणवीर अल्लाहबादिया केस में क्या गिरफ्तारी होगी? 24 घंटे के बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow12642717

रणवीर अल्लाहबादिया केस में क्या गिरफ्तारी होगी? 24 घंटे के बड़े अपडेट

India's Got Latent: विवादत शो 'India's Got Latent' में अपनी अश्लील टिप्पणी की वजह से रणवीस अल्लाहबादिया इन दिनों मुश्किल में घिरे हुए हैं. कई मामले दर्ज होने के बाद अब महिला आयोग ने भी नोटिस भेज दिया है. यहां पढ़िए 24 घंटे के बड़े अपडेट्स

रणवीर अल्लाहबादिया केस में क्या गिरफ्तारी होगी? 24 घंटे के बड़े अपडेट

Ranveer Allahabadia: महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों पर कथित तौर पर अश्लील कंटेंट बनाने और रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर इसे प्रसारित करने के लिए मामला दर्ज किया है. इस मामले ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है. दोनों के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है, इससे पहले असम पुलिस ने सोमवार को एक FIR दर्ज की थी.

असम सीएम ने भी की टिप्पणी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि सोमवार को उनके राज्य में अल्लाहबादिया, रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से इस मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री का प्रसारण) के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

क्या बोली दिल्ली पुलिस

साइबर पुलिस ने शो के दौरान कथित तौर पर इस्तेमाल की गई अश्लील और अभद्र भाषा के लिए 30 लोगों पर मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र राज्य साइबर पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा,'सोमवार शाम को, हमने कलाकारों, होस्ट, जजों और इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 6 एपिसोड के प्रतिभागियों समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और हम सभी को समन जारी करेंगे, जिसमें उन्हें पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा.'

महिला आयोग ने भी भेजा नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर गहरी चिंता व्यक्त की है और उन्हें 17 फरवरी को तलब किया है. आयोग ने अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है.

मुंबई पुलिस ने अल्लाहबादिया रैना और शो में मौजूद अन्य कलाकारों को तलब किया है. समन के जवाब में आशीष चंचलानी और एक अन्य कलाकार के वकील मंगलवार शाम को खार पुलिस स्टेशन पहुंचे.

विवाद के बीच नेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताया है. कुछ लोगों ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि अन्य ने अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की है. गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने पूरे घटनाक्रम को दुखद बताया. उन्होंने कहा,'रणवीर इलाहाबादिया ने जो प्रयोग किया है, उसमें उन्होंने कानून तोड़ा है. मुझे नहीं पता लेकिन अगर संसदीय समिति ने कोई फैसला लिया है, तो उन्हें बुलाया जाएगा.'

इम्तियाज अली ने भी रखी अपनी राय

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. अली ने कहा,'मुझे लगता है कि लोगों को वही करना चाहिए, जिसमें उन्हें आनंद आता है. अश्लीलता एक ऐसा विषय है, जो बुरा लगता है और कोई भी इससे सहमत होगा, लेकिन लोग अपरिपक्व हैं, इसलिए उनकी गलतियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.'

क्या बोले मनोज वाजपेयी और रजा मुराद?

बाजपेयी ने कहा कि जो लोग कम उम्र में कामयाबी हासिल कर रहे हैं, उन्हें माहौल को समझना चाहिए. उन्होंने कहा,'इसलिए मैं कहता हूं कि कृपया अखबार पढ़ें.' अभिनेता रजा मुराद ने कहा,'कुछ लोग ऐसी अश्लील बातें कहते हैं, कुछ लोग गाली देते हैं और उन पर अभी तक कोई रोक नहीं है, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. मैं कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र का मतलब अश्लीलता फैलाना नहीं है, हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.' 

मुकेश खन्ना ने बताया शर्मनाक

मुकेश खन्ना ने कहा कि इलाहाबादिया की टिप्पणी 'अश्लील और गैरजिम्मेदाराना' थी. उन्होंने कहा,'समस्या यह है कि आज के युवाओं को 'अभिव्यक्ति की आजादी' के नाम पर बहुत ज्यादा आजादी दे दी गई है. हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए, यहां तक ​​कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी...उन्होंने एक शर्मनाक बयान दिया.'

राखी ने किया बचाव

इलाहाबादिया और रैना की आलोचना करने वालों के बीच कुछ लोग उनके समर्थन में भी सामने आए. अभिनेत्री राखी सावंत ने इलाहाबादिया का बचाव करते हुए जनता से उन्हें माफ करने की अपील की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news