Best Suspense Mystery Movie: सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का क्रेज भी लोगों के अंदर तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में फिर चाहे वो हॉलीवुड हो, साउथ हो या फिल्म बॉलीवुड. हर कोई अपने स्तर पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बना रहा है, जो दर्शकों को पसंद भी आती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फाडू सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपकी भी डर से हालत खराब हो जाएगी. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
अगर आपको भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका दिमाग घुमाने के साथ-साथ आपनो डराएगी भी. इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार और बेहतरीन तरीके से बताई गई है कि आप आखिर तक हकीकत क्या है और कातिल है या कौन क्या कर रहा है इसका पता नहीं लगा पाएंगे. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 9 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पवन किरपालानी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राधिका आप्टे, सत्यदीप मिश्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हम यहां 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फोबिया' की बात कर रहे हैं. इसका निर्माण विकी रजानी ने किया है और इसकी कहानी पवन किरपालानी, पूजा लढा सुरति और अरुण सुकुमार ने लिखी है.
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका टैक्सी में रेप हो जाता है और उसके बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. उसको हर जगह लोगों से डर लगने लग जाता है. वो घर से निकलने में भी डरती है. इतना ही नहीं, उसको बार-बार ये एहसास होता है कि कोई उसको मारने की कोशिश कर रहा है, जिससे बचने के लिए वो भी अपनी पूरी जान लगा देती है. फिल्म में राधिका आप्टे का अभिनय आपको बेहद ज्यादा पसंद आएगा.
वहीं, अगर इस फिल्म के बजट और कमाई के बारे में बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट और कमाई एक बराबर थी. यानी इस फिल्म को 32 करोड़ में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी 32.5 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन जब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया तो फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. आज भी इस फिल्म को पसंद किया जाता है.
अगर आपको भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन बावजूद इसके इसको IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है, जो 10 में 6.8 की है. ऐसे में अगर आप भी ओटीटी पर कुछ अच्छा और सस्पेंस से भरपूर देखने के मूड में हैं तो आपको इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. इसके अलावा इसको यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़