Fast Radio Burst: एस्ट्रोनॉमर्स ने पहली बार एक मृत पड़े गैलक्सी से एक बेहद शक्तिशाली फास्ट रेडियो बर्स्ट का पता लगाया है. ये रेडियो बर्स्ट एकदम तेज रेडियो तरंगों को उत्पन्न करते हैं.
बता दें कि फार्स्ट रेडियो बर्स्ट ( FRB) मिलिसेकेंड लंबे विस्फोट होते हैं ये एकदम तेज रेडियो तरंगों को उत्पन्न करते हैं. एस्ट्रोनॉमर्स ने एैसे ही हजारों विस्फोटों को देखा है, लेकिन अबतक मात्र 100 विस्फोटों के मुख्स सोर्स को ट्रैक किया जा सका है.
फरवरी से जुलाई 2024 तक कनाडा में स्थित कनाडाई हाइड्रोजन इंटेंसिटी मैपिंग एक्सपेरिमेंट (CHIME) रेडियो टेलीस्कोप एरे ने FRB 20240209A नाम के एक फार्स्ट रेडियो बर्स्ट से 22 विस्फोटों का पता लगाया था. इनमें से 6 विस्फोट लगभग 70km की दूरी पर स्थित एक सहायक टेलीस्कोप में भी पता चले थे. इन संकेतों को मिलाकर एस्ट्रोनॉमर्स ने FRB के जगह को आकाश में त्रिकोणा बनाया.
यह FRB एक पुराने गैलेक्सी के बाहरी इलाकों से आया था, जो लगभग 11 अरब वर्ष पुराना है. एस्ट्रोनॉमर्स का मानना है कि फार्स्ट रेडियो बर्स्ट ( FRB) मुख्य रूप से मैग्नेटिक तारों के अवशेषों से आते हैं, जिन्हें मैग्नेटर कहा जाता है. ये सुपरनोवा विस्फोटों के अवशेष होते हैं.
यह पुराना गैलेक्सी स्टार फॉर्मेशन के सालों से परे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि ये एनर्जेटिक सिग्नल उत्पन्न कैसे हो सकते हैं. साल 2021 में एस्ट्रोनॉमर्स ने एक FRB को एक ग्लोबुलर क्लस्टर से आते हुए पाया, जो सर्कुलर होता है. इसमें अधिकतर पुराने तारे होते हैं.
यह खोज वैज्ञानिकों को यह सोचने पर मजबूर करती है कि पुराने या मृत तारे मैग्नेटर कैसे बना सकते हैं. शायद मैग्नेटर सफेद छोटे तारों के अपने गुरुत्वाकर्षण के तहत ध्वस्त होने से बनते हैं या 2 न्यूट्रॉन तारों के टकराव के अवशेषों से बनते हैं.
यह स्टडी वैज्ञानिकों को तेज रेडियो ब्रस्ट के बारे में अधिक जानने में मदद करेगा और यह समझने में कि ये विस्फोट कैसे उत्पन्न होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़