सपा सांसद बर्क के घर बिचली चोरी के मिले सबूत, भारी फोर्स के साथ टीम ने बोला धावा, FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow12564978

सपा सांसद बर्क के घर बिचली चोरी के मिले सबूत, भारी फोर्स के साथ टीम ने बोला धावा, FIR दर्ज

Ziaur Rahman Barq: संभल से सपा सांसद के घर गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम भारी फोर्स के साथ पहुंची है. बताया जा रहा है कि उनके घर पर हाल ही में बिजली के नए मीटर लगे थे, जिनकी चैकिंग के लिए विद्युत विभाग भारी फोर्स के साथ पहुंचा है. 

सपा सांसद बर्क के घर बिचली चोरी के मिले सबूत, भारी फोर्स के साथ टीम ने बोला धावा, FIR दर्ज

Ziaur Rahman Barq: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम ने भारी फोर्स के साथ धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि उनके घर पर बिजली चोरी के सबूत मिले हैं. जिसके चलते पिछले दिनों मीटर भी बदले गए हैं. नए मीटर लगने के बाद विद्युत विभाग की टीम आज आरएएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस फ़ोर्स के साथ सांसद के घर पहुंची और उनके घर में लगे बिजली उपकरणों की जांच की.

2 दिन पहले ही विद्युत विभाग ने यहां पुराने मीटर उतार कर नए स्मार्ट मीटर लगाए थे. ऐसे में बिजली विभाग की टीम मीटर की चैकिंग के अलावा उनके घर पर लगे बिजली सभी उपकरणों का लोड भी चैक किया गया. जियाउर्रहमान के घर की दूसरी मंजिल पर भी बिजली विभाग की टीम गई थी और यहां पर बिजली लोड चैक किया गया था. चैकिंग के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि बिजली विभाग की टीम AC बर्क के घर में AC, पंखे, फ्रीज समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लोड चेक कर रही है.

खपत कम और लोड ज्यादा

प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि सांसद के घर पर दो-दो किलो वाट के दो कनेक्शन हैं. एक जियाउर रहमान के नाम से वहीं दूसरा कनेक्शन उनके पिता और पूर्व सांसद स्वर्गीय शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से था. उन्होंने दावा किया कि पिछले 6 महीनों से उनकी बिजली खपत बिल्कुल जीरो थी. खपत में कमी और परिसर पर ज्यादा लोड देखा गया. ऐसे में हमने स्मार्ट मीटर भी लगाया है. उन्होंने बताया कि मीटर की MRI की गई तो उसमें भी बिजली चोरी के सबूत मिले हैं. इस संबंध में जियाउर्रहमान के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.

'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'

प्रेस कांफ्रेंस के अधिकारियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके एक साथी को धमकी भी दी गई है. अधिकारी का कहना है कि उनके और उनके परिवार को धमकी दी गई है कि जब हमारी सरकार आई तो उन्हें देख लिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी सांसद के पिता ने दी है. 

क्या बोले सांसद के वकील?

बर्क के वकील कासिम जमाल ने कहा,'जांच में पाया गया है कि सांसद के आवास में दो एसी लगे हुए हैं. सांसद के आवास में 6-7 पंखे लगे हुए मिले हैं. बाकी लाइट्स लगी हुईं हैं. एक फ्रीज लगा हुआ है. बिजली विभाग की तरफ से जो मिनिमम चार्ज आ रहा है, उसे हम दे रहे हैं. पूरे आवास में सोलर लगा हुआ है. परिवार में कुल चार सदस्य हैं. बाकी सभी बहनों की शादी हो चुकी हैं, तो वो यहां हैं नहीं.'

संभल हिंसा मामले में कोर्ट पहुंचे बर्क

एक दूसरे मामले में बर्क ने बुधवार को संभल हिंसा मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. बर्क ने दलील दी कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो यह अपूरणीय क्षति साबित होगी. संभल हिंसा में बर्क आरोपी हैं, अब शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई होगी.

2700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

संभल हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई हैं. दोनों पर संभल हिंसा भड़काने का आरोप है. एसपी कृष्णा बिश्नोई ने बताया था कि संभल हिंसा मामले में अब तक 2700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. संभल के समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी FIR दर्ज है.

Trending news