23 January Weather: दिल्ली एनसीआर समेत कई क्षेत्रों में बारिश के बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली है और एक बार फिर मौसम में थोड़ी नर्माहट देखने को मिली है. पिछले कई दिनों से बेहतरीन धूप का अनुभव कर रहे थे लेकिन बुधवार रात बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया.
Trending Photos
Aaj Ka Mausam: बुधवार देर रात बारिश होने के बाद एक बार फिर दिल्ली एनसीआर के मौसम में थोड़ी ठंडी आ गई है. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर और गलन का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 23 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. खासकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान नीचे लुढ़क गया है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कई दिनों से दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही थी लेकिन बुधवार की बारिश ने एक बार फिर ठंडक का एहसास करा दिया है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. IMD ने पहले ही इसको लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही बीच-बीच बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री रहने का अनुमान है.
VIDEO | Rain lashed parts of Delhi. Visuals from near Nizamuddin overbridge.
(Full video available on PTI Videos: https://t.co/n147TvrpG7)#DelhiRains pic.twitter.com/JYI5GQJSZi
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी अगले एक दो दिन के अंदर मौसम करवट बदलेगा और मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने के साथ-साथ आसमानी बिजली के चमकने के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. साथ ही जिन इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं जताया गया वहां तेज हवाओं के साथ तापमान गिरावट दर्ज की सकती है. अगले कुछ दिनों की बात करें तो 26 और 27 जनवरी को कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है.
राजस्थान, बिहार में भी मौसम ऊपर-नीचे हो रहा है. कई इलाकों में तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. राजस्थान में भी मौसम नर्म बना रहेगा और कुछ इलाकों में बारिश हो सकता है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का बिहार और अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है. बिहार के कई जिलों में में बारिश का आशंका है.