Delhi-NCR Rain: बारिश के बीच खुली दिल्लीवालों की आंख, कंपकंपी वाली ठंड के लिए हो जाइए तैयार, 3 दिन का येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow12576358

Delhi-NCR Rain: बारिश के बीच खुली दिल्लीवालों की आंख, कंपकंपी वाली ठंड के लिए हो जाइए तैयार, 3 दिन का येलो अलर्ट

 IMD predicts rain this weekend: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों की नींद खुली. बारिश की वजह से सुबह-सुबह लोग छाता लेकर अपने ऑफिस निकले. कड़क ठंड के बीच सड़कों पर जाम ने लोगों को सुबह ही परेशान किया. बारिश cके चलते तापमान में जहां में गिरावट आई है. वहीं, हवा में भी सुधार महसूस किया जा रहा है. इसके साथ ही राजधानी में सुबह से कोहरे की चादर छाई हुई है और शीतलहर चल रही है.

Delhi-NCR Rain: बारिश के बीच खुली दिल्लीवालों की आंख, कंपकंपी वाली ठंड के लिए हो जाइए तैयार, 3 दिन का येलो अलर्ट

Delhi Cold Wave: दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के साथ ही कई लोगों की नींद खुली. हवाओं में नमी की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते ठंड का ज्यादा अहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में अब घने कोहरे  दो दिन बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है. उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 दिसंबर रात से हल्की बारिश का अनुमान था. जिसका असर शुक्रवार 27 दिसंबर को बारिश के साथ दिखा. 28  दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.

आज का मौसम
मौसम विभाग ने पहले से ही आज शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावनाएं जताई थी. सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में बूंदाबांदी हुई है. तापमान की बात करें, तो आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सूर्योदय 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. शाम 5 बजकर 32 मिनट पर सूर्यास्त हो सकता है.

जानें जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा हाल?
मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक ​​सर्दियों की तैयारियों का सवाल है, भीषण ठंड है और मौसम शुष्क है. मैं ईश्वर से बर्फबारी के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास बिजली कटौती को कम से कम करना और कम तापमान के कारण पाइप में पानी जमने के बावजूद जलापूर्ति सुनिश्चित करना है. कठिनाइयों के बावजूद हमारा प्रयास है कि सरकार सुचारू रूप से काम करे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिर्धारित बिजली कटौती की शिकायतें जारी रहेंगी ‘‘क्योंकि सिस्टम पर दबाव है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यह है कि कुछ लोगों के पास चार बल्बों का (लोड) एग्रीमेंट है, लेकिन वे इसके बजाय चार हीटर का उपयोग करते हैं... मीटर इसका समाधान करने का सबसे अच्छा तरीका है, हमारे पास जितनी अधिक मीटरिंग होगी, बिजली कटौती उतनी ही कम होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम जम्मू कश्मीर में 100 प्रतिशत मीटरिंग कर सकेंगे, ताकि हम 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कर सकें. हम इसे जल्द ही हासिल कर लेंगे.’’ 

हिमाचल में आज का मौसम
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर से ऊंचाई वाले और मध्यम पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी होगी. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शिमला के पास लोकप्रिय भ्रमण स्थल कुफरी में अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस और मसूरी में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में आज का मौसम
पंजाब और हरियाणा लगातार कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को दोनों राज्यों के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड रही और दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बृहस्पतिवार से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 3.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5 डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news