Gas Cylinder Price: कांग्रेस ने कहा- सत्ता में आए तो गैस सिलेंडर की कीमत करेंगे 500 रुपये से कम
Advertisement
trendingNow11591569

Gas Cylinder Price: कांग्रेस ने कहा- सत्ता में आए तो गैस सिलेंडर की कीमत करेंगे 500 रुपये से कम

Gas Cylinder Price Hike: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मित्रकाल में मोदी जी ने जनता को होली से सात दिन पहले तोहफा दिया है. मोदी जी नहीं चाहते कि लोग होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाएं.’

Gas Cylinder Price: कांग्रेस ने कहा- सत्ता में आए तो गैस सिलेंडर की कीमत करेंगे 500 रुपये से कम

Congress News: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को कांग्रेस ‘होली से पहले मोदी सरकार का तोहफा’ करार दिया है. पार्टी ने केंद्र को राजस्थान सरकार से सीख लेकर घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपये से कम करना चाहिए. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अगर 2024 में उसकी सरकार बनती है तो किसी भी सूरत में घरेलू रसोई गैस की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी.

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने ट्वीट किया, ‘घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे. जनता पूछ रही है — अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?’  उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा, ‘मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !’

'होली से सात दिन पहले तोहफा दिया'
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मित्रकाल में मोदी जी ने जनता को होली से सात दिन पहले तोहफा दिया है. मोदी जी नहीं चाहते कि लोग होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाएं.’

गौरव वल्ल्भ ने कहा, ‘राजस्थान में हमारी सरकार गैस सिलेंडर 500 रुपये से कम में दे रही है. राज्यों से सीखो मोदी जी. हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमत 500 रुपये से कम की जाए. अगर यह कीमत 500 रुपये से अधिक होती है तो यह जीडीपी वृद्धि के लिए ठीक नहीं होगा.’

हम प्रण लेते हैं;
यह पूछे जाने पर कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है और उसकी सरकार बनती है तो क्या घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम की जाएगी तो वल्लभ ने कहा, ‘जब हम राजस्थान में यह कर सकते हैं तो देश में ऐसा क्यों नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा ‘हम प्रण लेते हैं कि 2024 में अगर हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी.’

उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. राजधानी दिल्‍ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है. पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news