Trending Photos
Agnipath Protest in Rajasthan: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजाना का पूरे देश में विरोध देखा गया. वैसे तो यह योजना सेना में भर्ती से जुड़ी हुई थी, लेकिन इसके विरोध में कई राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन किए. ऐसा ही एक प्रदर्शन राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुआ. वहां अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान एक युवक धरने में शामिल होने पहुंचा और फिर उसने योजना को लेकर अपने विचार रखने की इजाजत मांगी.
युवक ने परमिशन के साथ उठाया माइक
झुंझुनूं जिले के कलेक्ट्रेट पर अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस पदाधिकारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर स्थानीय युवक जगदीप पहुंचा और उसने भी स्कीम को लेकर अपनी बात रखने की परमिशन मांगी. कांग्रेस नेताओं ने उसे परमिशन देकर माइक पर खड़ा कर दिया, लेकिन युवक ने माइक पर लोगों के सामने अग्निपथ स्कीम के फायदे गिनाने शुरू कर दिए.
जमकर की गई युवक की पिटाई
युवक की बातें सुनकर कांग्रेस नेताओं के होश उड़ गए. इसके बाद डीसीसी महामंत्री खलील बुडाना ने सबसे पहले युवक के हाथ से माइक छीना. इसके बाद उस लड़के के साथ जमकर मारपीट की गई. इसके बाद युवक ने धरनास्थल से भागकर ही अपनी जान बचाई.
केंद्र सरकार लाई नई योजना
गौरतलब है कि 14 जून को अग्निपथ योजना की शुरुआत करते हुए सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को सेना में चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. सरकार की इस योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को किया गिरफ्तार, जानें किस मामले में हुआ ये एक्शन
LIVE TV