फरवरी में ही नड्डा को मिली थी भाजपा की कमान, नए अध्यक्ष पर आ गया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12562023

फरवरी में ही नड्डा को मिली थी भाजपा की कमान, नए अध्यक्ष पर आ गया बड़ा अपडेट

BJP President: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि अगले साल फरवरी के आखिर में पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. न्यूज एजेंसी ने भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया कि जल्द ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

फरवरी में ही नड्डा को मिली थी भाजपा की कमान, नए अध्यक्ष पर आ गया बड़ा अपडेट

New BJP President: भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है. निवर्तमान अध्यक्ष जे पी नड्डा की जगह लेने वाले पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव फरवरी के आखिर तक होने की संभावना है. जाहिर की जा रही है. पार्टी के एक सीनियर पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जारी संगठनात्मक चुनाव के तहत पार्टी की आधे से ज्यादा राज्य इकाइयों में वोटिंग प्रक्रिया जनवरी के मध्य तक पूरी होने की संभावना है. इस प्रक्रिया के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी .

राज्य इकाइयों के 60 फीसद अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म

एक सीनियर नेता ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाइयों के लगभग 60 फीसद अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो चुका है और उनकी जगह पर अगले महीने के मध्य तक नए अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है. भाजपा के संविधान में यह प्रावधान है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने से पहले कम से कम आधी राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाने चाहिए. पदाधिकारी ने कहा,'हमें उम्मीद है कि नया भाजपा अध्यक्ष फरवरी के अंत तक कार्यभार संभाल लेगा.'

फरवरी में ही अध्यक्ष बने थे नड्डा

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा का नया अध्यक्ष कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहा हो? उन्होंने कहा कि वह सरकार या संगठन, किसी से हो सकता है और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थी हैं. संयोग से उन्होंने भी 2020 में फरवरी में ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया गया था. इस चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने सत्ता में वापसी की.

(इनपुट-भाषा)

Trending news