Operation Lotus: महाराष्‍ट्र में इधर मंत्रालय को लेकर खींचतान, उधर 'ऑपरेशन लोटस' पर मचा घमासान
Advertisement
trendingNow12554951

Operation Lotus: महाराष्‍ट्र में इधर मंत्रालय को लेकर खींचतान, उधर 'ऑपरेशन लोटस' पर मचा घमासान

Maharashtra Cabinet Expansion: मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से बीती रात मुलाकात की. आज एनसीपी नेता अजित पवार भी केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहे हैं. इन सबके बीच महाराष्‍ट्र में सियासी पालाबदल को लेकर भी चर्चा हो रही है. 

Operation Lotus: महाराष्‍ट्र में इधर मंत्रालय को लेकर खींचतान, उधर 'ऑपरेशन लोटस' पर मचा घमासान

Maharashtra Politics: महाराष्‍ट्र में महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी) सरकार के गठन के बाद 14 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्‍तार होने जा रहा है. इसको लेकर तीनों दलों के बीच मंत्रालयों को लेकर खींचतान की खबरें आ रही हैं. मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह से बीती रात मुलाकात की. आज एनसीपी नेता अजित पवार भी केंद्रीय गृह मंत्री से मिल रहे हैं. इन सबके बीच महाराष्‍ट्र में सियासी पालाबदल को लेकर भी चर्चा हो रही है. 

इसी कड़ी में महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और उनके सहयोगी प्रवीण दारेकर ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के कई सांसदों और विधायकों ने उनसे संपर्क कर अपनी-अपनी पार्टियों से नाराजगी जताई है. बावनकुले ने कहा, ‘‘एमवीए के नेता खुद अपनी बेचैनी जाहिर कर रहे हैं और कई लोग (पाला बदलने के लिये) भाजपा के संपर्क में हैं.’’ बावनकुले ने कहा, ‘‘एमवीए नेताओं को पार्टी बदलने के लिए मनाने का कोई संगठित प्रयास नहीं किया गया है. भाजपा विकसित देश के लिए उनके विजन के साथ जुड़ने की इच्छा रखने वालों का स्वागत करने के लिए तैयार है.’’

ऑपरेशन लोटस
हालांकि कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के इन दावों को खारिज कर दिया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इन्हें ‘बेतुका’ करार दिया. पटोले ने कहा कि बावनकुले का दावा जवाब देने लायक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सभी कांग्रेस सांसद पार्टी के साथ हैं. हम नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र में महायुति की वास्तविक स्थिति दिखाएंगे.’’

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि अगर भगवा पार्टी एमवीए विधायकों को लुभाने के लिए पैसे और राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल करके 'ऑपरेशन लोटस' शुरू करने की योजना बना रही है, तो लोग उन्हें उचित समय पर करारा जवाब देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह अब कोई रहस्य नहीं है कि देश में तानाशाही ने अपने पैर जमा लिए हैं.’’

Sharad Pawar के बर्थडे पर मिलने पहुंचे अजित, महाराष्‍ट्र में अभी 'खेला' बाकी है!

इससे पहले, भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने बुधवार को संकेत दिया कि विकास अगर उनकी प्राथमिकता है तो शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के कुछ सांसद निष्ठा बदल कर उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

दारेकर ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के कई सांसद खासकर एनसीपी (सपा) के उन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीती हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर विकास उनकी प्राथमिकता है, तो वे अपने राजनीतिक भविष्य पर सावधानी से विचार कर सकते हैं, क्योंकि केंद्र में और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है.’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुये एनसीपी (एसपी) नेता विद्या चव्हाण ने दारेकर के दावों को खारिज कर दिया. विद्या ने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं के साथ एक कमजोर गठबंधन है. सरकार को उनका समर्थन खोने का डर है, यही वजह है कि वे (विपक्षी दलों के सांसदों को लुभाने की) ऐसी रणनीति अपनाते हैं.’’ एनसीपी (एसपी) नेता ने कहा, ‘‘हमारे सांसद दृढ़ हैं और गठबंधन को धोखा नहीं देंगे.’’

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) की एमवीए ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 288 सीटों में से केवल 46 सीटें ही जीत पाई. इसके विपरीत, भाजपा, शिवसेना और राकांपा गठबंधन महायुति ने 230 सीटें जीतीं. चुनाव के नतीजों ने एमवीए विधायकों के सत्तारूढ़ गठबंधन में जाने की अटकलों को हवा दे दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news