खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के इस बयान से तिलमिला जाएंगे तेजस्वी यादव!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605756

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के इस बयान से तिलमिला जाएंगे तेजस्वी यादव!

बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' को लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के आलोचनात्मक बयान का कड़ा जवाब दिया. मंत्री ने तेजस्वी यादव की टिप्पणियों को 'निर्लज्ज' बताते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के चरणों में खुशामद करते-करते अपने पैरों का चमड़ा घिस लिया है. खेल मंत्री ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके माता-पिता के शासनकाल के दौरान बिहार में जो कानून-व्यवस्था की स्थिति थी, वह 'जंगल राज' कहलाती थी.

Sports Minister Surendra Mehta harsh words against Tejashwi Yadav

बेतिया: बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को विपक्ष द्वारा 'दुर्गति यात्रा' बताए जाने पर तीखा पलटवार किया है. उनका कहना था कि तेजस्वी यादव अपनी बातों में निर्लज्जता दिखा रहे हैं और यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान बिहार में प्रगति हो रही है, जबकि विपक्षी नेता इस यात्रा को 'दुर्गति यात्रा' कहकर भ्रम फैला रहे हैं.

सुरेंद्र मेहता ने कहा, 'तेजस्वी यादव को यह ध्यान रखना चाहिए कि बिहार में 2005 के पहले जंगलराज था, और यह उनके माता-पिता के शासनकाल में था. उस समय बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब थी. लोग अपनी बेटियों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे.' उन्होंने आगे कहा, 'तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता के शासनकाल को नजरअंदाज किया है, जब शिल्पी गौतम हत्याकांड जैसी घटनाएं हो रही थीं. बिहार के लोग अब यह सब नहीं भूल सकते.'

सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा की, 'निर्लज होकर वह मुख्यमंत्री के बारे में ऐसा बोलते हैं. मुख्यमंत्री का खुशामद करते-करते, तलवा चाटते चाटते पैर का चमड़ा खिया गया है. यह सब बकवास है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में बिहार और तरक्की करेगा.'

आपको बता दें की 18 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय के मुनियप्पा गांव में प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे, जहां वे 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत वाली 213 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. सीएम मटिहानी प्रखंड के मनियप्पा गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे.

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इस यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि मुनियप्पा गांव अब राजधानी की तरह चमक रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से लोगों को राहत मिल रही है, क्योंकि वह अपनी यात्रा के दौरान समस्याओं का समाधान करते हैं.

ये भी पढें- Mukhyamantri Udyam Yojana: बिहार में उद्यमियों के सपनों को मिलेगी उड़ान, 8,584 लाभार्थियों का हुआ चयन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news