बिहार में फिर प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों को सौंपे गए नए विभाग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605787

बिहार में फिर प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों को सौंपे गए नए विभाग

बिहार में हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल में कई आईएएस अधिकारियों को नए विभागों और अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं. इसमें प्रमुख नामों में राजेश कुमार, डॉ. बी. राजेंद्र, दयानिधान पांडेय, प्रणव कुमार, मनोज कुमार सिंह और सीमा त्रिपाठी शामिल हैं.

IAS Transfer

पटना: बिहार में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर और अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है.

राजेश कुमार (2001 बैच के) को बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव पद से स्थानांतरित कर कोसी प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्हें पूर्णिया प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

डॉ. बी. राजेंद्र (1995 बैच के) को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी अवधि में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. डॉ. राजेंद्र वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी में कार्यरत हैं.

दयानिधान पांडेय (2006 बैच के) को कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित कर राजस्व परिषद, पटना में अपर सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्रणव कुमार (2008 बैच के) को गृह विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित कर कला, संस्कृति और युवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वे अगले आदेश तक गृह विभाग और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.

मनोज कुमार सिंह (2009 बैच के) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही संजय कुमार सिंह (2007 बैच के) को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

सीमा त्रिपाठी (2009 बैच के) को कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित कर बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य में विभिन्न विभागों की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए किया गया है, ताकि योजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जा सके.

मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:

1. राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त और पूर्णिया का अतिरिक्त प्रभार
2. डॉ. बी. राजेंद्र को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार
3. दयानिधान पांडेय को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से राजस्व परिषद में नियुक्त किया गया
4. प्रणव कुमार को गृह विभाग से कला विभाग का सचिव नियुक्त किया गया
5. मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव
6. सीमा त्रिपाठी को कला विभाग से मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया 

इनपुट- सनी कुमार

ये भी पढें- Mukhyamantri Udyam Yojana: बिहार में उद्यमियों के सपनों को मिलेगी उड़ान, 8,584 लाभार्थियों का हुआ चयन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news