CBSE ने पटना के दो स्कूलों को 'शो-कॉज' नोटिस किया जारी, 30 दिनों के अंदर मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605836

CBSE ने पटना के दो स्कूलों को 'शो-कॉज' नोटिस किया जारी, 30 दिनों के अंदर मांगा जवाब

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पटना के दो स्कूलों को नोटिस जारी किया है, जिन्हें बोर्ड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया है. ये स्कूल हैं, सत्याम इंटरनेशनल बोरिया गौरिचक और एकलव्य एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स पलंगा. इन स्कूलों में छात्रों का नामांकन रिकॉर्ड में गड़बड़ी और शैक्षिक तथा बुनियादी ढांचा मानकों का पालन न करने की समस्या पाई गई. CBSE ने इन स्कूलों को 30 दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है.

CBSE Surprise Inspection In Patna

पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पटना के दो स्कूलों को गंभीर उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2024 के दिसंबर महीने में CBSE द्वारा की गई औचक निरिक्षण के बाद जारी किया गया है. इन स्कूलों में SATYAM INTERNATIONAL BORIYA GAURICHAK, Patna Bihar और EKLAVYA EDUCATIONAL COMPLEX PALANGA, Patna Bihar शामिल हैं. 

जानिए क्या है मामला? 
CBSE द्वारा किए गए इन निरीक्षणों में पाया गया कि इन स्कूलों ने बोर्ड की नियमावली का उल्लंघन किया था. निरीक्षण टीम की रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों स्कूलों में छात्र नामांकन में गड़बड़ी की गई थी. इन स्कूलों में 'गैर-उपस्थित' छात्रों को भी दाखिला दे दिया गया था, जो कि बोर्ड के नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा, स्कूलों ने CBSE द्वारा निर्धारित शैक्षिक और बुनियादी ढांचे के मानकों का पालन नहीं किया था.

क्या है मुख्य उल्लंघन?
1. नामांकन में अनियमितताएं: इन स्कूलों ने छात्रों को उनके वास्तविक उपस्थिति रिकॉर्ड से अधिक दर्ज किया था, जिससे गैर-उपस्थित छात्रों को भी नामांकित किया गया.  
2. शैक्षिक और बुनियादी ढांचे के मानकों का उल्लंघन: स्कूलों ने CBSE के शैक्षिक और बुनियादी ढांचे से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया. 

पटना के किन स्कूलों को भेजा गया नोटिस? 
CBSE ने पटना के दो स्कूलों - SATYAM INTERNATIONAL BORIYA GAURICHAK और EKLAVYA EDUCATIONAL COMPLEX PALANGA को नोटिस भेजा है. इन स्कूलों को निरीक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए शो-कॉज़ नोटिस जारी किया गया है. 

CBSE का क्या है सख्त आदेश? 
CBSE ने दोनों स्कूलों को 30 दिनों के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. यदि स्कूलों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है, तो CBSE उन पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह शैक्षिक मानकों और नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेता है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाएगा.

ये भी पढें- बिहार में फिर प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों को सौंपे गए नए विभाग

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news