Bihar News: घर से परीक्षा देने गई थी नाबालिग, वापस लौटी तो पेट से निकला बच्चा, जीजा से था संबंध
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634559

Bihar News: घर से परीक्षा देने गई थी नाबालिग, वापस लौटी तो पेट से निकला बच्चा, जीजा से था संबंध

 Bihar News: बिहार के बेतिया में एक नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे का जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि छात्रा का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध था.

नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म

बेतिया: बिहार में अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा चल रही है. परीक्षा को लेकर राज्य अलग-अलग हिस्सों ने खबरें सामने आ रही है. वहीं बिहार के बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जिस किसी को भी इस घटना के बारे में जानकारी में मिल रही है यही कह रहा है ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल बेतिया से एक अजब गजब खबर सामने आई है. जहां इंटरमीडिएट की एक नाबालिग बिन ब्याही परीक्षार्थी ने बच्ची को जन्म दिया है.

घटना कल देर शाम की है. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत एक गांव की परीक्षार्थी कल इंटर की परीक्षा देने गई थी. जहां उसे पेट में दर्द होने लगा फिर वह घर गई. वहां पर भी दर्द होने लगा तो उसे बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं इस घटना के बारे सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Lovers Point: झारखंड की यह जगह है कपल्स का हॉटस्पॉट, आशिक करते हैं खुल्लम-खुल्ला प्यार

पूछ ताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि नाबालिग बच्ची का एक डेढ़ साल से अपने जीजा के संबंध में था और लोक लाज की वजह से वह किसी को नहीं बता रही थी कि वो गर्भवती है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शि ने बताया है कि लड़की के बयान पर जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इससे पहले मधेपुरा से भी इस तरह की खबर सामने आई थी. जहां परीक्षा के दौरान ही चाचा और भतीजी में प्रेम हो गया.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news