Madhubani News: हर चीज नहीं है खिलौना! कोबरा के साथ खेलना युवक को पड़ा भारी, चली गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634377

Madhubani News: हर चीज नहीं है खिलौना! कोबरा के साथ खेलना युवक को पड़ा भारी, चली गई जान

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में कोबरा के साथ खेलना एक युवक को काफी महंगा पड़ा है, युवक सांप को पकड़ गांव में घूम रहा था, तभी कोबरा के डसने से युवक की मौत हो गई. 

 

हर चीज नहीं है खिलौना! कोबरा के साथ खेलना युवक को पड़ा भारी, चली गई जान

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले में जहरीले सांप गेहूमन के साथ खेलना एक युवक को काफी भारी पर गया है, इसके चलते उसकी मौत हो गई है. दरअसल युवक सांप को हाथ में लेकर घूम रहा था, तभी कोबरा ने उसे डस लिया और युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय इंदल यादव सोहरौल गांव में एक पुल के निकट से विषैले कोबरा को पकड़ा और गले में लपेट कर गांव में घूम-घूम कर लोगों को दिखाने लगा. इसी बीच जहरीले सांप ने युवक को डस लिया. बावजूद इसके युवक गले में सांप को लपेटे रहा और लोगों को दिखाता रहा. वहां मौजूद लोग भी युवक से केवल सवाल पूछते रहे और वीडियो बनाते रहे. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने युवक के शरीर से सांप को हटाकर जल्द अस्पताल जाने की सलाह तक नहीं दी. 

ये भी पढ़ें: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली

कुछ समय बाद जब जहर युवक के शरीर पर अपना असर दिखाना शुरू किया, तो युवक छटपटाने लगा और जमीन पर गिर पड़ा. युवक की आंखें आंसू से भर गए थे. समय बीतने के साथ ही जहर का असर भी बढ़ रहा था. इसके साथ ही युवक की छटपटाहट भी बढ़ती जा रही थी. युवक के गले में सर्प रहने के कारण किसी ने छटपटा रहे युवक इंदल के पास जाने से डर रहे थे और लोगों ने गिरे युवक को उठाया तक नहीं.

ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में पहले युवक को चाकू से गोदा, फिर ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर मार डाला

बाद में युवक ने किसी प्रकार खुद सर्प को गले से निकालकर एक डब्बे में बंद कर दिया. तब जाकर वहां मौजूद लोग युवक को उठाकर आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. जहर युवक के शरीर में पूरा फैल गया था. जहर शरीर में काफी ऊपर चढ़ जाने के कारण युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. करहारा के पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक साल पहले उसकी मां और 15 साल पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. युवक की शादी नहीं हुई थी. 

इनपुट - बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news