Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे पर सभी की नजर है. राजनीति में एंट्री का अंदेशा है लेकिन दल और निशान क्या होंगे, मतलब उनकी च्वाइस क्या होगी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. छायावाद में शिवदीप ने कुछ इशारा किया है और इसके अर्थ निकाले जा रहे हैं.
Trending Photos
Shivdeep Lande: बिहार के सुपरकॉप रहे शिवदीप लांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे किसी पुलिसिया स्टाइल के चलते नहीं, बल्कि अपने एक पोस्ट के चलते चर्चाओं में हैं. बिहार की राजनीति में इस बार जोरों से चर्चा है कि शिवदीप लांडे जल्द ही राजनेताओं की कतार में खड़े नजर आ सकते हैं. इन चर्चाओं के पीछे उन्हीं का एक पोस्ट बताया जा रहा है. दरअसल, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए पोस्ट में शिवदीप लांडे ने लिखा है, 'वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़...'
वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है | नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़..... pic.twitter.com/neUy33F9T9
— Shivdeep Wamanrao Lande (@ShivdeepLande) February 6, 2025
READ ALSO: राहुल गांधी ने अपनी तरकश के ये 2 तीर छोड़ दिए तो लाल-पीले हो सकते हैं लालू प्रसाद!
शिवदीप लांडे ने पिछले दिनों भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति भवन से उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की अधिसूचना जारी की गई थी. शिवदीप लांडे ने जो पोस्ट किया है, उसमें एक वर्दी की तस्वीर भी शेयर की गई है. इस तस्वीर से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पिछले काफी समय से शिवदीप लांडे की राजनीति में आने की चर्चा चल रही है. हालांकि भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद शिवदीप लांडे ने राजनीति में न आने की बात कही थी, लेकिन अब समझ में आ रहा है कि उनके इस्तीफे का कारण भी वहीं था.
शिवदीप लांडे का बिहार की राजनीति में एंट्री के कयास बहुत पहले से लग रहे हैं. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स उनके राजनीति में आने का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ बिहार की सियासत से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. अपनी सेवा के अंतिम दिनों में शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आई थे.
READ ALSO: पटना में राहुल गांधी कर गए बड़ा ब्लंडर! अब BJP ने क्लास लगा दी, JDU ने भी घेरा
मूलत: महाराष्ट्र के निवासी शिवदीप लांडे मुंगेर, अररिया और पूर्णिया में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और बिहार की जिस आबोहवा में वे ढलने की बात कह रहे हैं, उसमें वे पहले से ढले हुए हैं. तिरहुत और कोसी प्रमंडल के डीआईजी के रूप में भी वे काम कर चुके हैं.