बिहार के सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी पहल, सरकारी शिक्षकों की तरह अब छात्रों की भी 'ऑनलाइन हाजिरी'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2634834

बिहार के सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी पहल, सरकारी शिक्षकों की तरह अब छात्रों की भी 'ऑनलाइन हाजिरी'

Bihar Sctudents Online Attendence: शिक्षा विभाग ने इससे पहले सरकारी शिक्षकों की हाजिरी को ऑनलाइन किया था, जिसका शिक्षकों ने पुरजोर विरोध किया था. अब छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन की जा रही है. शुरुआत में यह 6 जिलों में लागू होगा. बाद में पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा.

बिहार के सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी पहल, सरकारी शिक्षकों की तरह अब छात्रों की भी 'ऑनलाइन हाजिरी'

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में पहले शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन की गई और अब विद्यार्थियों की भी उपस्थिति को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है. इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले केवल 6 जिलों पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर में लागू किया जाएगा. इन जिलों में मिले रूझान के आधार पर पूरे प्रदेश में इसे लागू किए जाने की योजना है.

READ ALSO: Shivdeep Lande: सुपरकॉप रहे शिवदीप लांडे ये किस तरह का संकेत दे रहे हैं?

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने गुरुवार को इससे संबंधित एक आदेश 6 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिया है. एस. सिद्धार्थ ने जो निर्देश जारी किए हैं, उसके अनुसार, शुरुआत में कक्षा तीन के विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाई जाएगी. इस व्यवस्था के तहत संबंधित विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा. कक्षा तीन के सभी छात्रों की उपस्थिति को भी ऑनलाइन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

यह भी कहा जा रहा है कि इसी के साथ पोर्टल पर क्लास का फोटो भी अपलोड करना होगा. बताया गया है कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (तीन मध्य विद्यालय और दो प्राथमिक विद्यालय) का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद करेगा.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना की शुरुआत 10 फरवरी से की जाएगी. चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन के बच्चों के परीक्षा के परिणाम भी शिक्षक टैबलेट के माध्यम से अपलोड करेंगे. यही नहीं, प्रत्येक महीने के अंत में अकादमिक सत्र में पूरे किए गए विषयवार पाठ्यक्रमों का विवरण भी अद्यतन किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाया, इसका प्रमाण पत्र तैयार करने का निर्देश दिया है. इस प्रमाण पत्र पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ ही उपस्थित सभी शिक्षकों के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होंगे.

READ ALSO: बिहार कांग्रेस ने भूल सुधारी, भूदेव चौधरी और उनकी पत्नी को ऑफिस बुलाकर किया सम्मानित

निर्देश में कहा गया है कि कोई शिक्षक प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया था.

आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news