Bear Terror in Bagaha: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में खेत की ओर गए किसान पर फिर एक बार भालू ने हमला कर दिया, भालू के हमले में किसान का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. VTR जंगल से भटके भालू का इलाके में आतंक जारी है. पहले भी जंगल से भटके भालू ने कई लोगों को जख्मी कर दिया था. घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Bear Terror in Bagaha: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां खेत की ओर गए किसान पर एक बार फिर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया है. अचानक भालू के द्वारा किए हमले में किसान का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी किसान को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. दरअसल VTR जंगल से भटके भालू का इलाके में आतंक जारी है, क्योंकि पहले भी यहां कई लोगों को भालू हमला कर जख्मी कर चुका है. बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भोजन की तलाश में भटक कर भालुओं का झुंड रिहायशी इलाकों में चहलकदमी कर रहा है. वाल्मीकि नगर से हरनाटांड के कई क्षेत्रों में भालू लगातार किसानों और मजदूरों को जख्मी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि, वन विभाग प्रशासन की ओर से पीड़ितों को समय पर मुआवजा भी दिया जाता है. बावजूद इसके वनवर्ती इलाके के ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चे के गले में फंसा मटर का दाना, थोड़ी सी हो गई देर और चली गई जान
यह ताजा मामला लौकरिया थाना क्षेत्र के सिधाव का है, जहां बुधन पासवान नामक शख्स शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने के दौरान शौच करने किनारे गया, तभी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचे भालू ने एकाएक किसान पर हमला कर दिया. बुधन ने जैसे ही अपने पैर से भालू को ढंकेलना चाहा उसने दोनों पैर को चबाने की कोशिश की, जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. गनीमत रही की चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर बुधन की जान बची और भालू उसे छोड़कर गन्ना की खेत में छुप गया.
अब ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जंगल की ओर भगाने या रेस्क्यू कर उसे पकड़ने की मांग की है, ताकि भालू से फिर किसी जान माल का नुकसान न हो. बता दें कि पिछले दिनों भी भालू के हमले में कई लोग इन इलाकों में जख्मी हो गए हैं. बगहा 2 हरनाटांड़ PHC से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बुधन पासवान को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस घटना की पुष्टि बगहा 2 सिधाव PHC प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह नीरज ने किया है.
ये भी पढ़ें: कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य,जब स्कूल में जड़ा होगा ताला,गुरुजी नहीं आएंगे पाठशाला?
डॉक्टर राजेश सिंह नीरज ने बताया कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के खुले जंगल में सैकड़ों की संख्या में भालू हैं, जो अक्सर गन्ना के खेत की ओर झुंड में अपने शावक के साथ डेरा जमाए रहते हैं और जैसे ही किसान मजदूर खेतों की ओर अकेले में जाते हैं, उनपर हमला कर उन्हें जख्मी कर देते हैं. यहीं वजह है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से लाठी डंडे लेकर समूह में खेतों की ओर जाने की सलाह दी जाती है. बावजूद इसके कुछ लोग अकेले सुबह-शाम खेतों की ओर चले जाते हैं. इसी दौरान ऐसे हादसे हो जाते हैं. ऐसे में VTR के वनवर्ती इलाकों में लोगों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है.
इनपुट - इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!