Vaishali News: 'छोड़ दीजिए साहब', रहम की भीख मांगता रहा युवक, सिपाहियों के साथ मिलकर थाने में पीटते रहे दरोगा जी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635396

Vaishali News: 'छोड़ दीजिए साहब', रहम की भीख मांगता रहा युवक, सिपाहियों के साथ मिलकर थाने में पीटते रहे दरोगा जी

Vaishali News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस थाने में युवक की मौत का मामला अभी चल रहा है कि इसी बीच वैशाली जिले से एक और खबर आ गई. जहां जिले के कटहरा ओपी थाने में पुलिस ने युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी है.

थाने में युवक की पिटाई

Vaishali News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस थाने में युवक की मौत का मामला अभी चल रहा है कि इसी बीच वैशाली जिले से एक और खबर आ गई. जहां जिले के कटहरा ओपी थाने में पुलिस ने युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी है. पिटाई इतनी बेरहमी से के गई कि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोप लग रहे हैं कि दबंगों के इशारे पर पुलिस ने पूरे कारनामे को अंजाम दिया है. वहीं थाने में युवक की पिटाई के बाद लोग आक्रशित हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर भी पड़ेगा असर, RJD भी इसे मानती है बस नजरिया अलग!

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की पिटाई से युवक का पूरा शरीर काला पड़ गया है. यही वजह है कि बेड पर वह तड़प रहा था. बता दें कि मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में भी पुलिस का अमानवीय व्यवहार देखा गया है. जिसने पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, वैशाली जिले के कटहरा ओपी थाने की पुलिस ने खाकी वर्दी को शर्मसार किया है. बताया जा रहा है कि दबंगों के इशारे पर युवक को थाने ले जाकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान किया गया है. जिसके बाद हाजीपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: ओवरलोडेड हाइवा बना काल! बालू घाट पर मुंशी को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत

शरीर के पूरे हिस्से में जख्म और डंडे के काले निशान पड़े हैं. युवक ने बताया कि बेटी की परीक्षा को लेकर बीते एक तारीख़ को अपने घर आया था. इसी दौरान युवक का एक दुकानदार विवाद हुआ था. इसी आपसी विवाद में कटहरा ओपी थाने की पुलिस बलराम को थाने पर ले गई. जहां थानाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ तब तक उसके बदन पर डंडा बरसाते रहे, जब तक उसका पूरा बदन काला नहीं पड़ गया. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी ने थानाध्यक्ष ने विनती किया कि छोड़ दीजिए, नहीं तो मर जाएगा. उसके बाद थानाध्यक्ष ने उसे पीटना छोड़ दिया और थाने से भी छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगी सर्दी, फिर लुढ़केगा पारा, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

हालांकि तब तक युवक की इतनी पिटाई हो चुकी थी कि पूरा बदन गंभीर चोट के दर्द से कराहना रहा था. फिर परिवार वाले युवक को लेकर प्रखंड अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. वहीं युवक ने वरीय अधिकारी को भी इसकी शिकायत की है. अधिकारी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इसको लेकर डीएसपी अबू जफर इमाम ने कहा कि 'कटहरा ओपी थाने का एक मामला आया है. हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं. जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी'.

यह भी पढ़ें: किसने दिया राज्य बिहार को उसका नाम, जिससे आज हैं ये बिख्यात? जान लें यहां

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news