Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की आशंका है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने वाली है. कम हुई ठंड एक बार फिर बढ़ने वाली है, जिससे लोगों को फिर से ठिठुरन का अहसास होने लगेगा. अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में उत्तरी-पछुआ ठंडी हवा चलने का पूर्वानुमान है. इससे सुबह और रात में ज्यादा ठंड महसूस होगी. हालांकि, राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में दिन में तेज धूप निकलेगी, इसलिए दोपहर में ठंडी हवाओं का असर कम महसूस होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. जिसमें कम हुई ठंड फिर बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसकी सक्रियता पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में होने के आसार है. इसलिए इसके गुजरने के बाद एक बार फिर राज्य में सर्द पछुआ हवा चलने की संभावना है. आईएमडी ने साफ किया है कि पश्चिमी विक्षोभ की ताकत पर निर्भर करेगा कि वह बिहार को कितना प्रभावित करने में सक्षम है.
बिहार के अधिकांश जिलों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, जिससे छाया है कोहरा छटेगा. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तापमान में अगले 3 दिनों तक कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने आज राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिलों के कुछ स्थानों पर घने से मध्यम स्तर के कोहरा का अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाएगी और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
आज राज्य का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
आज पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
आज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
आज बक्सर, भोजपुरी, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़