Kameshwar Chaupal Death: लोकसभा पहुंचने का सपना लेकर दुनिया छोड़ चले कामेश्वर चौपाल, ऐसा रहा सियासी सफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635467

Kameshwar Chaupal Death: लोकसभा पहुंचने का सपना लेकर दुनिया छोड़ चले कामेश्वर चौपाल, ऐसा रहा सियासी सफर

Kameshwar Chaupal Death: कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव की पहली 'राम शिला' (ईंट) रखी थी. सुपौल जिले से ताल्लुक रखने वाले कामेश्वर चौपाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य थे.

बिहार की खबरें (File Photo)

Kameshwar Chaupal Passed Away: आरएसएस के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि आंदोलन के नेता कामेश्वर चौपाल का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया. कामेश्वर चौपाल का निधन 7 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. उनका यहां अगस्त 2024 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने के लिए उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से पहले कार सेवक के रूप में सम्मानित किया गया था. हालांकि, कामेश्वर चौपाल का लोकसभा पहुंचने का सपना अधूरा रह गया. उन्होंने दो बार चुनाव लड़ा, लेकिन हार का समना करना पड़ा.

बिहार के सुपौल जिले से ताल्लुक रखने वाले कामेश्वर चौपाल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य थे. साल 1982 में कामेश्वर चौपाल ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) ज्वाइन की थी. साल 1989 में विहिप ने कामेश्वर चौपाल को गया मुख्यालय का राज्य प्रभारी बनाया था. साल 1991 में बीजेपी का सदस्य बनने के लिए कामेश्वर चौपाल ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को छोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ें:राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, RSS ने दिया था यह खिताब

बीजेपी ने कामेश्वर चौपाल को संसदीय चुनाव लड़वाया, जिसमें वह हार गए थे. साल 2014 में दूसरी बार चुनाव हार गए. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव सुपौल से लड़ा था. हालांकि, इसके बाद बीजेपी ने उन्हें MLC के लिए नामित किया और 2004 से 2014 तक वो बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. ध्यान रहें कि कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव की पहली 'राम शिला' (ईंट) रखी थी.

यह भी पढ़ें:भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने खरीदी लेजेंडर कार! इतने में पैसे में बन जाएगी पूरी फिल्म

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news