Kosi Erosion: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया जहांगीरपुर बैसी में अचानक कोसी नदी में करंट तेज हो गया, जिससे असमय भीषण कटाव होना आरंभ हो गया है. कटाव के कारण कटाव रोधी कार्य का हिस्सा धीरे-धीरे पानी में समा रहा है. कटाव के कारण कई जगह जमीन धंस गया है.
असमय कोसी नदी में भीषण कटाव शुरू होने के कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.
कोसी नदी में अचानक करंट तेज होने से असमय कटाव होना शुरू हो गया है.
बता दें कि तकरीबन साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च कर यहां दो साल पहले कटावरोधी कार्य कराया गया था.
अगर इस कटाव की स्थिति में प्रशासन जल्द से जल्द कोई एक्शन नहीं लेती है, तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा.
कोसी के मुहाने पर दर्जनों घर हैं, बांध के टूट जाने से यहां जान-माल का भारी नुकसान होगा. इसी के दहशत में लोग आ गए हैं. (इनपुट - अश्वनी कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़