Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में पिछले दो साल से प्रेमी युगल के बीच चल रहा प्यार परवाना तब चढ़ा, जब समाज के लोगों को इस बात की भनक लगी कि प्रेमी जोड़े के परिवार वाले इस प्यार को ठुकरा रहे हैं. समाज के लोगों ने दोनों परिवार वालों को समझा-बुझा कर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ इनकी शादी करवा दी. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया.
Trending Photos
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में पिछले दो साल से चल रहा प्रेमी जोड़े का प्यार उस समय परवान चढ़ गया, जब समाज के लोगों को इस बात की भनक लगी कि प्रेमी जोड़े के परिवार वाले इस प्यार को ठुकरा रहे हैं और शादी से इनकार कर रहे हैं. फिर समाज के लोगों ने इस मामले में पहल की और दिन भर काफी मशक्कत के बाद आखिरकार दोनों परिवार वालों को समझा बुझा कर राजी करने में कामयाब रहे. जिसके बाद एक मंदिर में देर रात प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई. दरअसल यह मामला सुपौल जिले के नगर पंचायत वीरपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि सीता नाम की एक युवती अपने परिवार और समाज से छुपके उसी इलाके के आदित्य से दो साल से एक दूसरे को प्यार करती थी. बताया गया कि दोनों के बीच करीब दो वर्षों से यह प्यार चल रहा था. दोनों एक दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें भी खा चुके थे.
ये भी पढ़ें: बिहार में ठंड की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री! इस दिन से गिरेगा पारा, पढ़ें वेदर अपडेट
बताया गया कि इसी बीच सीता और आदित्य अपने परिवार वालों से छुपा कर कोर्ट में शादी भी रचा लिए थे, जब परिवार वालों को इस बात की जानकारी मिली तो परिवार वालों ने इस रिश्ते को मानने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद यह मामला समाज के बीच पहुंचा, तो समाज के लोगों ने दोनों पक्ष के परिवार वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. फिर भी जब बात नहीं बनी तो यह बात थाने तक भी पहुंचा दी गई. बताया गया कि जब लड़की के परिवार वालों ने समाज के लोगों की बात नहीं मानी गई तो मामला भीमनगर थाने तक पहुंचा दिया गया.
जिसके बाद दिन भर दोनों पक्षों के बीच समाज के लोगों के द्वारा बातचीत चलती रही. काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष के लोगों ने इस प्यार के रिश्ते को शादी के बंधन में बंधने को मंजूरी दी. इसके बाद भीमनगर के वार्ड 09 स्थित संकट मोचन मंदिर के महादेव मंदिर में स्थानीय समाज और दोनों परिवार के लोगों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़ी का हिंदू रीतिरिवाज से शादी करवा दिया गया.
ये भी पढ़ें: अचानक 5 किसानों के धान के पुंज में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख
जहां बड़ी संख्यां में मौजूद लोगों ने वर बधू को आशीर्वाद दिया. इतना ही नहीं दोनों प्रेमी जोड़े ने शादी के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शादी की बधाई दी. इस तरह दो साल से चल रहा प्यार परवान चढ़ा और प्रेमी जोड़ी समाज के लोगों के हस्तक्षेप के बाद शादी के बंधन ने बंध गए.
इनपुट - सुभाष चंद्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!