Jamui News: सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जमुई के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. सीएम सुबह करीब 11:00 बजे जमुई पहुंचेंगे और दोपहर सवा तीन बजे वापस पटना लौट जाएंगे.
Trending Photos
CM Nitish Kumar Jamui Visit: सीएम नीतीश कुमार कल यानी 7 फरवरी को प्रगति यात्रा के तहत जमुई पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम यहां लगभग 900 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 58 योजना का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है और तैयारियों को लेकर फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है. जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद खुद पूरी तैयारियों पर नजर बनाकर रखे हुए हैं. दोनों अधिकारी हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सारी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. वहीं सीएम के आगमन को लेकर जमुई के लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. अब मुख्यमंत्री के आगमन का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है.
जानकारी के अनुसार, सुबह 11:00 बजे के करीब सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर गढ़ी थाना क्षेत्र के धावा टांड़ मैदान में लैंड करेगा. यहां सीएम करीब 43 मिनट तक रुकेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री गढ़ी डैम के पास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 11:58 बजे उनका हेलीकॉप्टर जमुई सदर प्रखंड के घरसंडा पंचायत के सोनपे मैदान में उतरेगा. यहां पर भी मुख्यमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें महिला कॉलेज महिला थाना श्रम विभाग का कार्यालय आदि शामिल है. उसके बाद समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बिहार सरकार की चलाई जा रही योजनाओं और पदाधिकारी के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे सीएम जमुई से पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के घर में गरजे लालू, बोले- तेजस्वी को हर हाल में CM बनाना है, BJP का पलटवार
जानकारी के मुताबिक, सीएम के आगमन को लेकर दो हेलीपैड बनाये गये हैं. पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करवायी गई है. सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमुई के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी को भी सुरक्षा के लिए बुलाया गया है. लगातार पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. सीएम के आगमन को देखते हुए स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने डीएम-एसपी के साथ सीएम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!