Muzaffarpur Encounter: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2633966

Muzaffarpur Encounter: अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली

Muzaffarpur Encounter: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज अहले सुबह पुलिस और मादक पदार्थ के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जिसमें मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर के पैर में गोली लगी है. 

 

अलहे सुबह पुलिस-अपराधी के बीच मुठभेड़, मादक पदार्थ के सबसे बड़े तस्कर को लगी गोली

Muzaffarpur Encounter: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुबह-सुबह अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें शहर के सबसे बड़े मादक पदार्थ के तस्कर मनोज साह के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील के पास में हुआ है, जब अपराधी मनोज साह गिरफ्तारी के बाद थाना लाया जा रहा था, उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. थाने लाने के दौरान मोतीझील में मादक पदार्थ के माफिया मनोज साह ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें: बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा... प्यार जब परवान चढ़ा तो समाज भी रोक नहीं सका

शहर का सबसे बड़ा मादक पदार्थ माफिया
फिलहाल घायल अपराधी को SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि मनोज साह शहर का सबसे बड़ा मादक पदार्थ माफिया है.

ये भी पढ़ें: अचानक 5 किसानों के धान के पुंज में लगी भीषण आग, लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

इस माफिया के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, इसके एक साथी की भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हुई है. उसके यहां से भारी मात्रा में गहने मिले है. वहीं, कालिबारी रोड से मनोज साह की गिरफ्तारी हुई है. जिसने पुलिस की गिरफ्त से पुलिस की पिस्टल लेकर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की है.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news