Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में टोल प्लाजा पर हाई मास्ट लाइट गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हाईवे के टोल प्लाजा पर मंगलवार को हाई मास्ट लाइट का टावर गिर गया. इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रांची से गुमला की ओर से जाने वाले हाईवे में टोल प्लाजा के किनारे लगा हाई मास्ट लाइट का टावर अचानक यात्रियों से भरे ऑटो पर गिर पड़ा. टावर इतना वजनी था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो सवार दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अन्य यात्री भी मलबे में दब गए.
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मलबे के नीचे दबे यात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर नगड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दोनों मृतक महिलाएं और सभी घायल आस-पास के इलाके के बताए जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर कसा तंज, कहा- संविधान किसी की बपौती नहीं
आशंका है कि हाईवे निर्माण के क्रम में की गई खुदाई की वजह से हाईमास्ट लाइट टावर का बेस कमजोर होने से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!