नए साल की रात रांची में होगा शानदार जश्न, रशियन डांस और स्वादिष्ट खाने का इंतजाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579309

नए साल की रात रांची में होगा शानदार जश्न, रशियन डांस और स्वादिष्ट खाने का इंतजाम

New Year Celebrations: नए साल के जश्न के दौरान खाने-पीने के शानदार इंतजाम किए गए हैं. खास डिनर बुफे में टर्की, प्रॉन, लॉबस्टर, चिकन, फिश और 30 प्रकार के डेज़र्ट समेत 80 से अधिक व्यंजन उपलब्ध होंगे. ये सभी व्यंजन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्वादों से भरपूर होंगे, जो हर किसी को एक नया अनुभव देंगे.

 

नए साल की रात रांची में होगा शानदार जश्न, रशियन डांस और स्वादिष्ट खाने का इंतजाम

रांची : रांची में साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी के विभिन्न होटलों में 31 दिसंबर की रात को विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, जहां शहरवासी नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं. इन आयोजनों में खास बात यह है कि रांची वासियों को नेशनल और इंटरनेशनल लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलेगा और साथ ही रशियन बेली डांसर्स के साथ थिरकते हुए भी नजर आएंगे.

रांची के प्रमुख होटलों में इस बार नए साल के मौके पर अलग-अलग थीम्स पर इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शानदार डीजे नाइट्स, लाइव म्यूजिक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी. इस साल के आयोजनों में खास आकर्षण रशियन डांसरों का होगा, जो अपनी शानदार डांस मूव्स से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इसके अलावा डीजे की धुनों पर रांची वासी देर रात तक थिरकते हुए नजर आएंगे. साथ ही नई साल के जश्न के दौरान खाने-पीने के भी शानदार इंतजाम किए गए हैं. खास डिनर बुफे में टर्की, प्रॉन, लॉबस्टर, चिकन, फिश और 30 प्रकार के डेज़र्ट समेत 80 से अधिक व्यंजन उपलब्ध होंगे. ये व्यंजन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्वादों से भरपूर होंगे, जो हर किसी के लिए एक नई अनुभव लेकर आएंगे. होटल उद्योग के जानकार आलोक भारद्वाज, जीएम, होटल का कहना है कि हमने इस बार की पार्टी के लिए खास इंतजाम किए हैं, ताकि रांची वासी नए साल का स्वागत एक शानदार अंदाज में कर सकें.

सेल्स डायरेक्टर कौशिक दत्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य इस आयोजन को बेहद खास बनाना है. सभी अतिथियों को स्वादिष्ट भोजन, अच्छे संगीत और शानदार मनोरंजन का अनुभव मिलेगा, ताकि वे नए साल के जश्न का पूरा आनंद उठा सकें. रांची के विभिन्न होटलों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में रांची वासी पूरी तरह से एक नए साल के स्वागत के लिए तैयार हैं. साथ ही, यहां के उत्सवों का माहौल हर किसी को अपने रंग में रंगेगा और नए साल का आगाज यादगार बना देगा.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़िए-  Saharsa News: पुलिस छापेमारी में देशी कट्टा और 30 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Trending news