Bihar Politics: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हमारी अपेक्षा हमेशा ज्यादा की रहती है. उन्होंने कहा कि बिहार को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी मेहनत कर रहे हैं और इसमें मदद करने के लिए अधिक धन और विशेष राज्य का दर्जा देने पर जोर दे रहे हैं.
Trending Photos
Sanjay Jha On Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (01 फरवरी) को लोकसभा में आम बजट (Union Budget 2025) पेश किया. बजट के मौके पर निर्मला ताई ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर ही साबित कर दिया था कि इस बार भी उनके पिटारे से बिहार के लिए काफी कुछ निकलने वाला है. निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान 9 बार बिहार का जिक्र करते हुए 7 बड़ी घोषणाएं की. आम बजट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो काफी खुश हुए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे सिर्फ हवा-हवाई बताया. अब सवाल ये है कि क्या बजट की घोषणाओं में बिहार के स्पेशल स्टेटस की मांग दब जाएगी और जेडीयू का क्या स्टैंड है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बड़ा बयान दिया.
संजय झा ने साफ कहा है कि बजट से उनकी पार्टी जेडीयू काफी संतुष्ट हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार को अधिक मदद की जरूरत है. संजय झा ने कहा कि हमारी अपेक्षा हमेशा ज्यादा की रहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. हमारे नेता (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने राज्य के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन पिछली केंद्र सरकारों की उपेक्षा के कारण कई मानदंड हैं, जहां हम अभी भी काफी पीछे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी मेहनत कर रहे हैं और इसमें मदद करने के लिए अधिक धन और विशेष राज्य का दर्जा देने पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी में पेश किया बजट, जानें इसे बनाने वाली महिला कौन?
वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है कि बिहार में पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. बिहार में ग्रीन पटना एयरपोर्ट और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का विस्तारबिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का ऐलानमखाना उत्पादन में सुधार लाने के लिए बिहार में बोर्ड स्थापित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने खर्च बढ़ाने पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम की अगुवाई में इकोनॉमी को गति देंगे. बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस रहा है. साथ ही मिडिल क्लास को गतिमान करने की कोशिश रहा है. दस सालों में हमने बहुमुख विकास किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!