Bhojpuri Actress Monalisa: अदाकारा मोनालिसा भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. मोनालिसा अपनी खूबसूरती, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से अपने फैंस के दिलों पर राज करने के लिए जानी जाती है. इनकी हाॅटनेस के सामने बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियां फेल हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम किया है. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को एयरपोर्ट लुक में शेयर किया है. अगर आपने अभी तक इन तस्वीरों को नहीं देखा है, तो यहां देख लीजिए...
मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. ये आए दिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. यहीं, वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. फैंस को अभिनेत्री के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसकी संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है.
हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एयरपोर्ट लुक में कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों को साक्षा किया है. जो अभिनेत्री के फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लोग मोनालिसा के इस पोस्ट को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी के 50 से ज्यादा फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. जो कि फैंस को काफी पसंद आया. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के साथ हिंदी टेलीविजन में भी काम करती हैं.
मोनालिसा रिएलिटी शो बिग बॅास की भी कंटेस्टेंट रह चुकी है, जहां इन्होंने अपने लॅांग ट्रम बॅायफेंड विक्रांत सिंह राजपूत जो कि खुद भी एक एक्टर हैं, उनके साथ साल 2017 में शादी की थी.
बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले इन्होंने अपना नाम अतंरा बिस्वास से बदल मोनालिसा रख लिया. जिससे आज ये जानी जाती है.
मोनालिसा हिंदी और भोजपुरी भाषी फिल्मों में काम करने के साथ बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु जैसी कई भाषाओं में काम किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़