Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2626559
photoDetails0hindi

Bihar Crime: अवैध शराब बनाने के दर्जनों अड्डे पर पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर शराब को किया नष्ट

Bihar Crime News: बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है. बावजूद इसके शराब कारोबारियों के द्वारा शराब बनाने का कार्य लगातार जारी है, जिसको लेकर पटना पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पटना के मनेर थाना स्थित गंगा नदी के तटीय क्षेत्र में किया गया है, जहां पुलिस ने एक के बाद एक दर्जनों अवैध शराब बनाने के अड्डे पर पहुंची और शुरू हुई अवैध शराब बनाने के कार्य पर कार्रवाई की. 

उपकरण नष्ट

1/6
उपकरण नष्ट

इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग एक दर्जन अवैध शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया है. वहीं, शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करते हुए आग के हवाले कर दिया है.

 

अवैध शराब की भट्टी

2/6
अवैध शराब की भट्टी

तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस के जवानों के द्वारा किस तरह से अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया जा रहा है. पुलिस द्वारा शराब बनाने वाले उपकरण को आग के हवाले किया जा रहा है. 

 

शराब कारोबारी फरार

3/6
शराब कारोबारी फरार

वहीं, पुलिस द्वारा अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्रवाई में शराब कारोबारी फरार हो गए हैं.

 

अवैध शराब का निर्माण

4/6
अवैध शराब का निर्माण

पटना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मनेर थाना क्षेत्र के गंगा नदी के तटीय इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

 

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

5/6
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

इस संबंध में दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि मनेर गंगा नदी के तटीय इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जा रहा है, इसी सूचना के तहत एक टीम गठित किया गया और टीम के द्वारा मनेर गंगा नदी के तटीय इलाके में छापेमारी की गई.

कार्रवाई जारी

6/6
कार्रवाई जारी

छापेमारी के दौरान लगभग एक दर्जन अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया गया है. हजारों लीटर जावा महुआ सहित अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है. हालांकि, पुलिस को देख शराब कारोबारी फरार हो गए. शराब बनाने वाले कारोबारी की पहचान की जा रही है. आगे यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. (इनपुट - इश्तियाक खान)