Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े घर के बाहर धूप में बैठे दो लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है, पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Bihar Crime News: गोपालगंज: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली बारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एक ऐसा की एक मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े घर के बाहर धूप में बैठे दो लोगों को गोली मार दी और वो वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सूनते ही लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई, पीड़ितों को अस्पताल लाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में डर और दहशत का माहौल है. आलम ये हो गया है कि लोग अब अपने घर के बाहर बैठने से भी डरते हैं. वो अपने घर और इलाके में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: किस नदी को कहा जाता है बिहार की जीवन रेखा? यहां जानें नाम
यह घटना आज रविवार सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है, जहां घर के बाहर बैठे सत्येंद्र सिंह और नयन प्रसाद को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. दोनों घायलों को हथुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई. मृतक सत्येंद्र सिंह उचकागांव थाना क्षेत्र के बृंदावन निवासी थे. वे आज उनके भाई का तिलक समारोह था, उसी में हिस्सा बनने के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें: 12 साल से बेटी से साथ अकेले रहता था पिता, घर में सोते समय हुई हत्या, पत्नी पर शक
पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह की मौत
वहीं, जख्मी नयन प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मीरगंज में बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी है. जिसमे पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई है. वहीं, नयन प्रसाद जख्मी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
इनपुट - मदेश तिवारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!