Biscomaun Election News: सुनील सिंह ने कहा कि सहकारी चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की निगरानी में चुनाव संपन्न हुआ. वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई, लेकिन चुनाव संपन्न होने के पांच दिन बाद मतगणना दुबारा कराने का निर्णय गैरकानूनी है. चुनाव में हमारे पैनल के 17 में 12 निदेशक चुन के आएं, जबकि सरकार के समर्थित पैनल के मात्र 5 जीतकर आएं. इसके बाद अब पुनर्मतगणना की बात की गई जबकि कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी. चंडीगढ़ मेयर कांड से भी बड़ा कांड पटना में होने की संभावना है.
Trending Photos
Biscomaun Election: बिस्कोमान चुनाव को लेकर उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसमें सबसे ताजा मोड़ चुनाव प्राधिकरण की तरफ से मतगणना के लिए नए सिरे से प्रक्रिया तय करने का निर्णय है. निवर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपनी जीत को पलटने की साजिश का आरोप लगाया है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विशाल सिंह का कहना है कि जब उम्मीदवार मामूली अंतर से हारते हैं तो पुनर्मतगणना स्वाभाविक मांग है.
आरजेडी का प्रतिनिधित्व करने वाले सुनील कुमार सिंह ने एनसीसीएफ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता विशाल सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी पैनल पर निर्णायक जीत हासिल की थी. पुनर्मतगणना के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील कुमार सिंह ने इसके पीछे के उद्देश्यों के बारे में गहरी शंका व्यक्त की.
उन्होंने सहकारी चुनाव प्राधिकरण (CEA) की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार सरकार के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में आयोजित किया गया था. पुनर्मतगणना के लिए अचानक आदेश सीईए की विश्वसनीयता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि पुनर्मतगणना से उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन सिंह ने चंडीगढ़ मेयर चुनावों के समानांतर मतपत्रों से छेड़छाड़ की संभावना की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें:बिहार में अगर प्रेस, पुलिस, आर्मी लिखवाया तो खैर नहीं, होगा एक्शन
दरअसल, एक आधिकारिक अधिसूचना में रिटर्निंग ऑफिसर ने 1 फरवरी, 2025 को पुनर्मतगणना निर्धारित की है. घोषणा में कहा गया है कि सहकारिता चुनाव प्राधिकरण, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली ने बिस्कोमान (बिहार-झारखंड) के निदेशक मंडल में ग्रुप 'ए' (सामान्य) और ग्रुप 'ए' (एससी/एसटी) पदों के लिए मतों की पुनर्मतगणना का निर्देश दिया है. पुनर्मतगणना 1 फरवरी, 2025 को सुबह 11 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, पटना में शुरू होगी. सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध है कि वे व्यक्तिगत रूप से या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित हों.
यह भी पढ़ें:'धोखेबाज रजऊ...', ब्यूटी मेहता रील नहीं बना रहीं, लोगों का दिल किल कर रहीं!
इनपुट: रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!