जनता के रखवाले या लूटने वाले? मोतिहारी में रिश्वत मांगते पकड़ा गया दरोगा, हुआ ससपेंड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656841

जनता के रखवाले या लूटने वाले? मोतिहारी में रिश्वत मांगते पकड़ा गया दरोगा, हुआ ससपेंड

Motihar Viral Video: मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में एक दरोगा का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक महिला से तयशुदा पूरी रकम देने की मांग कर रहा था.

Video of inspector asking for bribe from woman in Motihari goes viral SP suspends

बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पताही थाना क्षेत्र के एक दरोगा का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला से तयशुदा पूरी रकम देने की बात कर रहा है. महिला द्वारा 5,000 रुपये देने की पेशकश की गई, लेकिन दरोगा ने पूरी राशि की मांग की और कहा कि इसमें इंस्पेक्टर साहब की भी हिस्सेदारी है.

दरोगा निलंबित और केस दर्ज करने का आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ लिया. आम जनता ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. इस वीडियो को देखते हुए मोतिहारी एसपी ने मामले की जांच ASP पकड़ीदयाल को सौंपी. जांच के बाद एसपी ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और थानाध्यक्ष को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

पुलिस की सख्ती के बावजूद नहीं थम रही रिश्वतखोरी
मोतिहारी पुलिस प्रशासन भले ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दावे करता हो, लेकिन कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी इन प्रयासों को विफल करने में जुटे हैं. एसपी लगातार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन यह मामला साफ दिखाता है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किस हद तक फैला हुआ है.

सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना से पुलिस प्रशासन की छवि को गहरा आघात पहुंचा है. हालांकि, एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से लोगों में यह संदेश भी गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news