Projects In Bihar: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी, 568 किलोमीटर लंबी इस सड़क में 417 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगी. छह महीने में निर्माण कार्य शुरू होगा.
Trending Photos
Road Expressway Projects In Bihar: केंद्र सरकार ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के मार्ग (एलाइनमेंट) को मंजूरी दे दी है, जिससे बिहार और पूर्वोत्तर भारत के बीच कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. 568.42 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में 417.15 किलोमीटर की सड़क बिहार से होकर गुजरेगी. इस परियोजना पर 37,465 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि छह महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बिहार के कई जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों से होकर गुजरेगा. इस हाईवे पर गंडक, बागमती और कोसी नदी पर पुलों का भी निर्माण किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए 100 मीटर चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी गाड़ियां
छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति सीमा तय की गई है, जिससे यात्रा का समय कम होगा. डबल इंजन की सरकार बिहार को सड़क परियोजनाओं के माध्यम से औद्योगिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2028 तक बिहार के किसी भी कोने से लोग 3.5 घंटे में पटना पहुंच सकेंगे.
राज्य में 662 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण जारी
राज्य में सड़क अधोसंरचना को विकसित करने के लिए 662 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है. इस पर 55,507 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जल्द ही 660 किलोमीटर एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे, जिस पर 41,760 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पशुपतिनाथ-वैद्यनाथ कॉरिडोर की है मांग
बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से पशुपतिनाथ-वैद्यनाथ कॉरिडोर और बगहा-आरा नारायणी गंगा कॉरिडोर के निर्माण की मांग की है. पशुपतिनाथ-वैद्यनाथ कॉरिडोर के तहत कहलगांव में एक नया पुल बनेगा, जबकि नारायणी गंगा कॉरिडोर के अंतर्गत सिताब दियारा में पुल का निर्माण किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने मोकामा-मुंगेर, पीरपैंती-महगामा, साहेबगंज-अरेराज-बेतिया और कोनहवां से मकेर तक की सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है.
सीआरआईएफ योजना के तहत 642 करोड़ की मंजूरी
केंद्र सरकार ने सीआरआईएफ (केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि) के तहत 642 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस फंड से नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, लखीसराय, जमुई और छपरा की सड़कें चौड़ी की जाएंगी. इसमें छपरा में मानपुर-गरखा पथ, मुजफ्फरपुर में चांदनी चौक से बखरी पथ और बेतिया में लौरिया-नंदनगढ़ पथ का चौड़ीकरण शामिल है. कुल 68 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!